featured Breaking News देश यूपी राज्य

सार्वजनिक करने के बाद सरकार को सौंपी जाएगी ‘फर्जी बाबाओं’ की लिस्ट

narender giri सार्वजनिक करने के बाद सरकार को सौंपी जाएगी 'फर्जी बाबाओं' की लिस्ट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची तैयार की है। तैयार की गई सूची में निर्मल बाबा, राधे मां और आसाराम समेत अन्य बाबा शामिल हैं। ऐसा उस वक्त किया गया है जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा जुर्माने समेत लगाई गई है।

narender giri सार्वजनिक करने के बाद सरकार को सौंपी जाएगी 'फर्जी बाबाओं' की लिस्ट
narender giri

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा यह लिस्ट 10 सितंबर रविवार को सार्वजनिक की जा सकती है। रविवार सुबह 11 बजे से इलाहाबाद के मठ बाघंबरी में बैठक बाबाओं की लिस्ट को लेकर बैठक की जा रही है। जिसके बाद इस लिस्ट को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी इसे सार्वजनिक कर सकते हैं। इलाहाबाद में हो रही बैठक में 13 अखाड़े के अध्यक्ष, दो-दो पदाधिकारी समेत महामंत्री शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि बाबाओं की लिस्ट जारी होने से पहले महंत नरेंद्र गिरी को जान से मारने की धमकी दी गई है।

लिस्ट जारी होने से पहले मिली धमकी के बाद महंत नरेंद्र गिरी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि उन्हें बालात्कार के जुर्म में जेल में बंद आसाराम के शिष्य ने धमकी दी है। सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी है कि इस लिस्ट को सार्वजनिक करने के बाद सरकार को सौंपा जा सकता है। जिसके बाद उन बाबाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। माना जा रहा है कि इस लिस्ट में इच्छाधारी भीमानंद, बाबा ओमानंद, आसाराम बापू, नारायण साई, निर्मल बाबा, राधे मां, गुरमीत राम रहीम, रामपाल, बाबा ओम नम शिवाय, योगी सत्यम, स्वामी अच्युतानंद शामिल हो सकते हैं।

Related posts

छिजारसी टोल गेट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला , गाड़ी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे ओवैसी

Rahul

कैजुअल लुक के साथ बिग बॉस सीजन-12 के लिए रवाना हुए सलमान खान

mohini kushwaha

मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना अपने पद से देंगी इस्तीफा, पीएम जगन्नाथ ने किया खुलासा

Vijay Shrer