Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

आकाशीय बिजली ने बिहार में फिर ली नौ लोगों की जान, गम में डूबा गांव

akash bijali आकाशीय बिजली ने बिहार में फिर ली नौ लोगों की जान, गम में डूबा गांव

बिहार। वज्रपात होने से बिहार के औरंगाबाद और भागलपुर जिले में नौ लोगों की मौत हो गयी। घटना से पूरे छेत्र में सनसनी फैल गई। औरंगाबाद जिला के गोह प्रखंड में मंगलवार शाम हो रही बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आकर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।

गोह थानाध्यक्ष वनकटेश्वर ओझा ने बताया, ‘‘शवों को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।’’औरंगाबाद जिला के रफीगंज और कासमा थाना क्षेत्र में भी मंगलवार को तीन लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। भागलपुर जिला के सनोखर अमडंडा थाना क्षेत्रों में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर एक युवक और एक महिला की मौत हो गयी।

सनोखर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम फैती यादव (20) है। अमडंडा थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया, ‘‘श्रीमतपुर बेलसर गांव में वज्रपात की चपेट में आकर राजेन्द्र मंडल की 39 वर्षीय पत्नी वंदना देवी की मौत हो गई।’’

Related posts

रानीखेत: चौबटिया में सीजन की पहली बर्फबारी, वाहनों की आवाजाही बंद, बिजली हुई गुल

Rahul

विधानसभा में पास हुआ यूपीकोका, सीएम बोले कानून व्यवस्था को करेंगे दुरुस्त

lucknow bureua

Rani Naqvi