खेल देश

आकर्षी ने जीता ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन का खिताब

akarshi wins आकर्षी ने जीता ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन का खिताब

रायपुर। भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की शटलर आकर्षी कश्यप ने बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। रैंकिंग टूर्नामेंट में फाइनल आकर्षी ने रिया को 39 मिनट के एकतरफा मुकाबले में 21-13 और 21-14 से हराया। जीतने के बाद आकर्षी को दो पॉइंट टेबल में फायदा मिल सकता है और पांचवें से दूसरे या तीसरे स्थान में जगह बना सकती हैं। आकर्षी के लिए उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी मां उनके साथ उनका हौंसला बढ़ाने मौजूद थीं।

वुमेंस के सिंगल्स में आकर्षी ने छह में से सभी मुकाबले जीत कर खिताब पर कब्जा किया। 27 अप्रैल को सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक घंटे तक शिखा और आकर्षी के बीच मैच खेला गया। पहला सेट गवाने के बाद आखिरी के दो सेट में वापसी की और मुकाबला जीत लिया।
आकर्षी के अन्य मैच
– पहला मैच – आकर्षी ने किशन को 28 मिनट में 21-13, 21-6 से पराजित किया।
– दूसरा मैच – आकर्षी ने तुलसी को 1.20 घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में 14-21, 22-20, 20-22 से जीता।
– तीसरा मैच – आकर्षी ने विनोना एस. को 28 मिनट में 21-11, 21-15 से हराया।
– चौथा मैच – आकर्षी ने शिक्षा को 1.7 घंटे तक चले मैच में 18-21, 21-13, 22-20 से पराजित किया।
– पांचवां मुकाबला – रितु मिश्रा को आकर्षी ने 9-21, 21-13 से हराया।
– छठवां मुकाबला : आकर्षी ने फाइनल में रिया को 21-13, 21-14 से पराजित किया।

Related posts

त्रिपुरा और नागालैंड में शानदार जीत से खुश पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

Rani Naqvi

कर्नाटक चुनाव परिणाम-चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

mohini kushwaha

गृहमंत्री राजनाथ सिहं बोले, 2032 तक $10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

bharatkhabar