featured यूपी

लखनऊ: पुलिस भर्ती को लेकर अजय लल्लू ने यूपी सरकार को घेरा, कहा नौजवान CM की कुर्सी का दंभ तोड़ने को तैयार

लखनऊ: पुलिस भर्ती को लेकर अजय लल्लू ने यूपी सरकार को घेरा, कहा नौजवान CM की कुर्सी के दंभ तोड़ने को तैयार

लखनऊ: यूपी कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजल कुमार लल्लू ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

अजय कुमार लल्लू ने 2015 की पुलिस भर्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पुलिस भर्ती के लिए अभ्यार्थी सड़कों पर आंदोलन कर रहे है। हर साल 14 लाख रोजगार देने वाली सरकार इन अभ्यार्थियों की फाइले दबाए बैठी है।

  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का ट्वीट
  • ‘पुलिस भर्ती अभ्यर्थी सड़क पर आंदोलन कर रहे’
  • ‘2015 की शेष रिक्त 3528 पदों की भर्ती की मांग’
  • ‘सरकार ने नौजवानों की नौकरी की फाइल दबाए बैठी’
  • ‘कुर्सी का दंभ तोड़ने के लिए नौजवान तैयार है’
सीएम साहब की कुर्सी का दंभ तोड़ेगें नौजवान-लल्लू

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजल लल्लू ने ट्विट कर यूपी सरकार आडे़ हाथों लेते हुए कहा सीएम साहब आपके कुर्सी के दंभ को तोड़ने के लिए नौजवान तैयार है। अजय लल्लू ने ट्विट में लिखा 2015 की 34716 पुलिस भर्ती के पद शेष है। इन पदों पर अभी तक भर्ती नहीं की गई। अभ्यार्थी परेशान है और लखनऊ की सड़कों पर आनंदोलन करने को मजबूर है।

बीजेपी ने हर साल 14 लाख रोजगार का वादा किया था-लल्लू

बीजेपी सरकार ने हर साल यूपी में 14 लाख रोजगार देने की बात की है। पर यहा तो 2015 की ही भर्ती नहीं हो पाई है। यूपी की सरकार नौजवानों की फाइले दबाएं बैठी है। बीजेपी की इस सरकार की कुर्सी को तोड़ने के लिए नौजवान तैयार है। आगामी चुनाव में नौजवान मौजूदा सरकार से बदला लेगा।

Related posts

वृंदावन में धूम-धाम से मनाया जा रहा बांकेबिहारी लाल का प्राकट्योत्सव, अनेक प्रकार के व्यंजनों का लगाया गया भोग

Aman Sharma

600 साल बाद बदला गया बद्री विशाल का छत्र, देखें रत्नजडित छत्र की तस्वीरें

rituraj

बेबी के आने से पहले करीना और सैफ तैयार कर रहे हैं अपना ‘ड्रीम होम’! शेयर की तस्वीरें

Shagun Kochhar