featured यूपी

अजय कुमार लल्‍लू का दावा- इस बार बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

अजय कुमार लल्‍लू का दावा- इस बार बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दम तोड़ता उत्तर प्रदेश, सदन में सोता मुख्यमंत्री।’ उन्‍होंने कहा, इस ट्वीट ने यूपी के बद से बदतर होते हालात का कारण और निवारण दोनों पर ही प्रकाश डाला।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, मंहगाई, महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों, किसानों एवं नौजवानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विधानसभा तक मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने रिक्शा एवं ठेलों पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, केवल 3-4 दिन के मानसून सत्र में भी सरकार सो गई।

सीएम योगी के बयान पर साधा निशाना

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में यूपी के मुख्यमंत्री के दिये गये बयान पर कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान ‘यूपी एक आर्थिक विकास का इंजन है’, ना केवल वास्तविकता से परे है बल्कि हास्यस्पद भी है। उन्‍होंने कहा, जिस प्रदेश का स्थान भुखमरी के सूचकांक में भारत में नं0-1 है, भारत के कुल कुपोषित बच्चों का 40 प्रतिशत यूपी में वास करता हो, वो ना केवल बीमारू राज्य है बल्कि बीमारू राज्य में नं0-1 का स्थान रखता है। मुख्यमंत्री ने शायद अर्धनिंद्रा में स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के विकास के गुणगान किए हैं।

सत्‍ता में आएगी कांग्रेस: अजय कुमार ‘लल्‍लू’  

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्‍लू’ ने कहा कि, बहुत जल्द जनता, भारतीय जनता पार्टी को बोरिया बिस्तर सहित घर भेज देगी, जहां वह आराम से सो सकेंगे। उन्‍होंने कहा, इस बार की विधानसभा में कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस की एक संवेदनशील सरकार जनता को उसके दुखों से निजाद दिलाएगी।

Related posts

सरकार ने बातचीत में किया साफ वापस नहीं होंगे कृषि कानून, संशोधन के लिए सरकार दिखाई दी राजी

Aman Sharma

भारतीय टेक्सटाइल हब ने किया बड़ा दावा, पूरे देश के लिए बना सकते हैं मास्क और पीपीई ..

Mamta Gautam

अलविदा 2017- भाजपा की रणनीति से देवभूमि की फिजा में घुला केसरिया रंग

piyush shukla