बिज़नेस राज्य

4जी इंटरनेट गति मामले में एयरटेल ने सभी को पछाड़ा

airtel 4जी इंटरनेट गति मामले में एयरटेल ने सभी को पछाड़ा

नई दिल्ली। इंटरनेट की गति को लेकर छिड़ी जंग के बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी इंटरनेट के मामले में एयरटेल ने सभी को पछाड़ दिया है। हालांकि नेटवर्क के मामले में जियो अब भी पहले पायदान पर है। दोनों कंपनियां इस मामले में बढ़-चढ़कर दावे करती रही हैं। इंटरनेट की गति व कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल ने स्पीड के मामले में एयरटेल को बेहतर बताया है। जियो के बारे में कहा गया है कि वह इस मामले में सबसे पीछे है। गति के मामले आइडिया, वोडाफोन जैसी कंपनियां जियो से आगे हैं। हालांकि कंपनी का कहना है कि 4जी स्पीड के मामले में देश की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है।

airtel 4जी इंटरनेट गति मामले में एयरटेल ने सभी को पछाड़ा

बता दें कि ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, 3जी और 4जी स्पीड के मामले में एयरटेल सबसे आगे है। एयरटेल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो को स्पीड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक एयरटेल की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 6 एमबीपीएस रही है जबकि जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 5.13 एमबीपीएस रही। 4जी स्पीड के मामले में भी एयरटेल अव्वल रही| दूसरे नंबर पर आइडिया रही। एयरटेल की 4जी स्पीड 9.13 एमबीपीएस जबकि आइडिया की स्पीड 7.27 एमबीपीएस रही। वोडाफोन 6.98 एमबीपीएस के साथ तीसरे नंबर पर रहा जबकि जियो 5.13 एमबीपीएस के साथ चौथे नंबर पर है।

Related posts

किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री आवास में सीएम रावत से चेक गणराज्य के राजदूत मिलान होवार्का ने भेंट की

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेशः1000 बुजुर्ग विधवा महिलाओं को आश्रय प्रदान करेगा ‘कृष्ण कुटीर’ वृन्दावन

mahesh yadav