बिज़नेस

एयरटेल आईफोन 7 के लिए लाई नई स्कीम

Airtel brought a new scheme for the iPhone 7 एयरटेल आईफोन 7 के लिए लाई नई स्कीम

नई दिल्ली। भारती एयरटेल महज 19,990 रुपये में आईफोन 7 लेकर आई है। हालांकि सोमवार को कंपनी की वेबसाइट पर यह ऑफर वाला पेज आ नहीं था, लेकिन दूरसंचार कंपनी ने पुष्टि की है कि यह ऑफर जारी है। कंपनी ने एक सूत्र ने बताया, यह ऑफर जारी है और वेबसाइट की गड़बड़ी जल्दी ही दूर हो जाएगी।

airtel-brought-a-new-scheme-for-the-iphone-7

एपल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भारत में 7 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। एपल के ऑफर के तहत कांट्रैक्ट के आधार पर ये फोन 19,990 और 30,792 रुपये में उपलब्ध हैं। इस ऑफर के तहत एयरटेल असीमित कॉल (लोकल/एसटीडी) असीमित रोमिंग और मुफ्त डेटा (5 जीबी, 10 जीबी या 15 जीबी, जो भी प्लान चुनेंगे उसके मुताबिक) नए पोस्टपेड कनेक्शन के साथ मिलेगा।

इस योजना के तहत ग्राहकों को एक साल तक इस डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा। एक साल के बाद ग्राहकों के सामने दो विकल्प होंगे। या तो वे एपल के नए फोन में अपग्रेड करें या बकाया भुगतान कर उस फोन को खरीद लें। भारती एयरटेल के वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर नोएडा और कर्नाटक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Related posts

22 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

shipra saxena

सरकार के थिंक टैंक नीतीयोग ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में पूछा

Trinath Mishra

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने किया 2 साल में 10 लाख घर देने का ऐलान

kumari ashu