Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

श्रीनगर एयरबेस पर 120 किलो बम होंगे निष्क्रिय, चीन से युद्ध को लेकर एयरफोर्स तैयार, अलर्ट जारी

युद्ध

जम्मू कश्मीर: भारत पाक और भारत चीन के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारतीय सेना ने अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी है। भारत चीन वास्तिवक नियंत्रण रेखा पर युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए एयरफोर्स ने पुराने बम को निष्क्रिय करने का फैसला किया है।

120 किलो बम होंगे निष्क्रिय

एयरफोर्स अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर एयरबेस पर 120 किलो बम को निष्क्रिय किए जाएंगे। बम भारतीय एयरफोर्स के हैं। एयरफोर्स के पास बम कई साल पुराने हैं और नए बम से वास्तिवक नियंत्रण रेखा पर युद्ध अभियास किया जाएगा।

आम लोगों को घरों से बाहर निकलने पर रोक

बम निष्क्रिय करने के दौरान धमाके भी होंगे और लोगों को भी शाम साढ़े चार बजे तक घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। स्थानीय लोगों को भी बम निष्क्रिय करने की सूचना दी गई है। ताकि कोइ्र दहशत का माहौेल नहीं बन सके। आसपास क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई हैं। बम निष्क्रिय करने करने के दौरान बम निरोधक दस्ते के अलावा कोई भी एसरफोर्स बेस स्टेशन पर मौजूद नहीं रहेगा।

चीन से तनाव जारी

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद से लगातार तनाव बढ़ रहा है। भारतीय सेना का युद्ध अभियास भी चल रहा है। वायुसेना ने अपने एयरक्राफ्ट एलओसी पर तैनात कर दिए हैं। आधुनिक हथियारों से सेना को लैस किया जा रहा है। युद्ध की स्थिति बनी तो भारतीय एयरफोर्स श्रीनगर एयरबेस का उपयोग करेगी।

रिपोर्टर -राजेश विद्यार्थी

Related posts

Earthquake In Nepal: नेपाल में भूकंप से 132 लोगों की मौत, 1000 से अधिक घायल

Rahul

फर्रूखाबाद के दूसरे दलों के कई नेता सपा में शामिल

Aditya Mishra

JNU छात्र-छात्रा के साथ मारपीट-रेप की कोशिश, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Pradeep sharma