featured देश

Air Quality In Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के हालात अभी भी बेहद खराब, कई शहरों का AQI 450 के पार

एयर प्यूरीफायर रोबोट

Air Quality In Delhi ||  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी राजधानी की हवा मैं सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो मौसम के पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक राजधानी में AQI 403 दर्ज किया गया है। जो वायु प्रदूषण की काफी गंभीर स्थिति है।

ये भी पढ़े: 26/11 Mumbai Attack: 13वीं बरसी आज, गेटवे ऑफ इंडिया पर शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

दिल्ली की अन्य इलाकों का क्या है हाल

दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है। जहां दिल्ली की सुबह AQI 403 दर्ज हुआ है। वही आनंद विहार में AQI 450, पंजाबी बाग में AQI 403, जहांगीरपुरी का AQI 440, वजीरपुर 456, बवाना AQI 399, IGI एयरपोर्ट AQI 339। दर्ज किया गया है।

इस सप्ताह कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक भारत अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। वही बारिश के कोई आसार नहीं है। साथ ही उम्मीद जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिल सकती हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पड़ोसी राज्य में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई है।

51 से 100 के बीच AQI होता है संतोषजनक

एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो वायु की गुणवत्ता 51 से 100 के बीच संतोषजनक यानी वायु की गुणवत्ता काफी बेहतर है। वही 101 से 200 तक के बीच का AQI औसतन माना जाता है। 201 से 300 के बीच AQI खराब श्रेणी में गिना जाता है वही 300 से 400 के बीच AQI बहुत खराब में और 401 से 501 के बीच AQI गंभीर स्थिति में माना जाताल है। 

Related posts

आलोक वर्मा सीबीआई के निदेशक नहीं रहे, एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लौटे थे

Rani Naqvi

भगवान बद्री विशाल के दर्शन के बाद देश के आखिरी गांव पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आईटीबीपी के जवानों से की मुलाकात

Trinath Mishra

जमशेदपुर एफसी 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर

Trinath Mishra