Breaking News featured देश भारत खबर विशेष साइन्स-टेक्नोलॉजी

बढ़ते प्रदूषण में हवा को शुद्ध करने के लिए बेहतर ऑप्शन है एयर प्यूरीफायर, जानें फीचर्स और कीमत

2c6bcbbf 30f7 4379 943d 1ccac74d200c बढ़ते प्रदूषण में हवा को शुद्ध करने के लिए बेहतर ऑप्शन है एयर प्यूरीफायर, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। इन दिनों में प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि कार, बाइकों से निकलने वाला धुंआ हमारे शरीर के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। बढ़ते यातायात की वजह से दिनों दिन प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। वायु प्रदूषण को रोकने और खतरनाक रोगाणुओं को मारने के लिए एयर प्यूरीफायर इस समय मददगार साबित हो सकते हैं। तो बाजार में इस समय हर जरूरत और बजट के हिसाब से कुछ खास फीचर के साथ मिल जाएंगे। जो आपके घर और ऑफिस के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

बता दें कि आज के इस बढ़ते प्रदूषण के दौर में एयर प्यूरीफायर मददगार साबित हो रहे हैं। तो आज हम ऐसे ही कुछ खास फीचर और कम दाम वाले एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने वाले हैं।

फिलिप्स एयर प्यूरीफायर-

फिलिप्स का 2000 सिरीज़ एरियासेंस एसी 56-Watt एयर प्यूरीफायर की कीमत 14,099 रुपये (अमेज़न पर) है। यह 441 फुट वर्ग क्षेत्र की हवा को साफ़ रख सकता है। यह प्यूरीफायर ऑटो मोड के साथ आता है. यह अपने आप कमरे की हव को साफ़ रख सकता है।

Xiaomi Mi एयर प्यूरीफायर 3-

Mi एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपये हैं। Mi एयर प्यूरीफायर 3 में कंपनी ने ट्रिपल लेयर फिल्टर का इस्तेमाल किया है। एयर प्यूरीफायर का डिजाइन 360 डिग्री पर काम करने के हिसाब से बनाया गया है। एयर प्यूरीफायर 3 में 1 घंटे में 380 क्यूबिक मीटर हवा साफ करने की क्षमता है।

हनीवेल एयर प्यूरीफायर-

अगर आप बजट सेगमेंट में एक एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप हनीवेल एयर प्यूरीफायर A5 53-Watt के बारे में विचार कर सकते हैं। 323 फुट वर्ग क्षेत्र की हवा को साफ़ रख सकता है। इस याप अपने घर और ऑफिस में रख सकते हैं, लेकिन यह बड़े रूम के लिए फिट नहीं होगा। इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 8,939 रुपये है।

AirOK VISTAR 550i एयर प्यूरीफायर-

एयर प्यूरीफायर की लिस्ट में इस समय Air OK का Vistar’ एयर प्यूरीफायर काफी भरोसेमंद है। Air OK, आईआईटी मद्रास की इंक्यूबेटेड क्लीन टैक स्टार्टअप बेस्ड कंपनी है। नया VISTAR 550i एक प्रीमियम एयर प्यूरीफायर है जोकि कई शानदार फीचर्स से लैस है। खास बात यह है कि इस एयर प्यूरिफायर में मेड इन इंडिया एफिशिएंट ग्रैन्यूलर एब्सोर्बेंट पार्टिक्युलेट अरेस्टर (EGAPA) टेक्नोलॉजी दी गई है। यह 550 फुट वर्ग कमरे के लिए बेहतर साबित होगा। कंपनी का दावा है कि यह देश का अकेला ऐसा एयर प्यूरीफायर हैं] जो हवा में मौजूदा कार्बन डाइऑक्साइड , एसिडिक गैसों, 0.1 माइक्रोन आकार तक के पार्टिकुलेट मैटर, बैक्टीरिया जनित प्रदूषण तथा फंगल संक्रमणों करके हवा को क्लीन और साफ़ बनाने के लिए सक्षम है। इसकी कीमत 29,990 है। इसके अलावा इस एयर प्यूरीफायर में यूनी-टच इंटरफेस है जिससे इन्हें यूज़ करना बेहद आसान बनता है।

 

 

Related posts

हरियाणा के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगे धार्मिक पुस्तकों के अंश

bharatkhabar

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था रवाना

bharatkhabar

अमेरिका में अलकायदा के नेता को आर्थिक मदद देने के आरोप में दोषी पाया गया भारतीय

Rani Naqvi