featured देश

खतरनाक स्थिति में दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण, रेड जोन में पहुंचे कई शहर, तुरंत अपनाएं एक्सपर्ट्स के ये सुझाव

वायु प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। विशेषज्ञों की मानें तो वायु की गुणवत्ता के चलते दिल्ली और एनसीआर के कई शहर रेड जोन में तब्दील हो गए हैं। इसी के साथ दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है वही लगातार सातवें दिन यानी सोमवार को वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च यानी सफर के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 433 दर्ज किया गया है। जो वायु प्रदूषण के एक बेहद गंभीर श्रेणी है। 

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता की हालत दिन प्रतिदिन बदतर से बदतर होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक्सपोर्ट्स द्वारा लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने, साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को खास सतर्कता के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। 

सफर इंडिया ने दी चेतावनी

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च यानी सफर नई दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए चेतावनी जारी की है। 

  • सफर के मुताबिक इस प्रदूषित हवा में घर से बाहर व्यायाम काम करना स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। 
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहने के साथ हवा की गति कम होने की स्थिति बनी हुई है।
  • वहीं अगले दो-तीन दिन दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में बनी रहेगी। 

बीते 6 दिन से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली की स्थिति

 रविवार को भी दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी। आपको बता दें दिल्ली में लगातार 6 दिन से वायु की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वहीं जारी आंकड़े के मुताबिक रविवार को दिल्ली देश में सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई हैं। वहीं रविवार का दिन इस सीजन का तीसरा सबसे प्रदूषित दिन दर्ज किया गया है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानियां हो रही हैं। 

देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रोजाना देश के 153 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया जाता है उसके मुताबिक दिल्ली में आज AQI 459 दर्ज किया गया है। जो देश में सबसे अधिक है। शनिवार को दिल्ली का AQI 431 दर्ज किया गया था। 

स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क 

  • घर से बाहर शारीरिक गतिविधियों व व्यायम करें बंद।
  • यदि छाती में दर्द, कफ, सांस लेने में हो परेशानी तो तुरंत ने डॉक्टर से सलाह।
  • प्रदूषण से बचाव के लिए N-95 मास्क का करें इस्तेमाल।
  • बेवजह घर से ना निकले बाहर।

दिल्ली में AQI

दिल्ली-433, पंजाबी बाग- 389, बवाना – 377, नरेला- 398, सेंट्रल दिल्ली-336, चांदनी चौक- 345,आईजीआई एयरपोर्ट- 320, आईटीओ -386 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है।

 

Related posts

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने किया अलर्ट जारी

Rani Naqvi

देवरिया के नारी संरक्षण गृह कांड पर सख्त हुए सीएम योगी,सभी जिलों के लिए जारी किए निर्देश

rituraj

लालू के बाद अब बेटे का नंबर, पेशी के लिए CBI दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव

Pradeep sharma