featured देश

Air Pollution In Delhi: दिल्ली में हवा बेहद खराब, एक्यूआई 300 के ऊपर

933300 753021 667962 517306 516894 delhi air pollution Air Pollution In Delhi: दिल्ली में हवा बेहद खराब, एक्यूआई 300 के ऊपर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पराली जलाने और प्रदूषण के अन्य कारकों के चलते दिल्ली में एक्यूआई 300 के ऊपर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण के चलते बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन समय में परिवर्तन

दिल्ली में मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 321 रहा। सफर के अनुसार दिल्ली स्थित लोधी पर कॉर्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा 117 और पीएम 2.5, 235 है।

नोएडा में में एक्यूआई 354 दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 326 पर रहा। दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमशः ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 147 और ‘खराब’ श्रेणी में 275 दर्ज किया गया।

 

FgrJ5qlaUAIJJkX Air Pollution In Delhi: दिल्ली में हवा बेहद खराब, एक्यूआई 300 के ऊपर

इसके साथ ही पूसा में AQI 322 जबकि धीरपुर में 339 AQI दर्ज किया गया। वहीं लोधी रोड में 317, दिल्ली एयरपोर्ट (T3) पर AQI 323 और मथुरा रोड पर AQI 338 रहा। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में AQI 336 था. IIT दिल्ली में AQI 293 रहा।

Related posts

सेक्स सीडी कांड मामले में छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को सीबीआई ने भेजा नोटिस

rituraj

…और जब नम आंखों से अमर को अकबर और एंथनी ने कहा अलविदा

kumari ashu

57 घंटे के कर्फ्यू से पहले मार्केट में दिखाई दी जबरदस्त भीड़, स्कूल खोलने को लेकर किया गया ये अहम फैसला

Trinath Mishra