Breaking News featured देश

दिल्ली एयरपोर्ट को मिली धमकी, एयर इंडिया के विमानों को लंदन जाने से रोकने की दी धमकी

एयर इंडिया

नई दिल्ली: खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने कई लोगों को फोन पर धमकी दी है कि 5 नवम्बर को दिल्ली के एयरपोर्ट से एयर इंडिया के दो विमानों को लंदन नही पहुँचने देंगे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट DCP ने बताया कि इस तरह की धमकी की जानकारी मिली हैं.

अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

धमकी के बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट पर हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. साथ ही DIAL, एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस, CISF सिक्योरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया हैं.

स्टेक होल्डर्स की मीटिंग

एयरपोर्ट के DCP राजीव रंजन ने इस बारे में जानकारी दी हैं, उन्होंने बताया, “इनपुट आया है कि सिख फॉर जस्टिस नाम का एक आर्गनाइजेशन हैं जिसने धमकी दी हैं कि 5 नवंबर को एयर इंडिया की दो उड़ानों को वह लंदन नहीं जाने देगा. इसके लिए एयरपोर्ट पर हमने स्टेक होल्डर्स की मीटिंग की है. सुरक्षा व्यवस्था अभी से पुख्ता कर दी गई है.”

सुरक्षा को किया चाक-चौबंद

उन्‍होंने कहा कि एयरपोर्ट सेंसिटिव प्लेस है जहां राउंड द क्लॉक सुरक्षा व्यवस्था की जाती हैं. इस धमकी के मद्देनजर हम सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर रहे हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और मजबूत किया गया है. हम लोग इस बारे में कोआर्डिनेट कर रहे हैं.”

Related posts

आज हुई कोरोना टीकाकरण की शुरूआत, उत्तराखंड में 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

Aman Sharma

जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद के मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

rituraj

गर्मियों के मौसम में सुस्ती की वजह से ऑफिस में काम करना हो रहा है मुश्किल, तो अपनाएं ये तरीके

Neetu Rajbhar