featured देश बिज़नेस

एयर इंडिया एसोसिएशन ने पत्र लिखकर दी एआई प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मीटिंग की जानकारी

airoplane india एयर इंडिया एसोसिएशन ने पत्र लिखकर दी एआई प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मीटिंग की जानकारी

एयर इंडिया पायलट एसोसिएशन ने अपने सभी पायलटों को पत्र लिखकर बकाया वेतन मुद्दे को लेकर एआई प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के

नई दिल्ली। एयर इंडिया पायलट एसोसिएशन ने अपने सभी पायलटों को पत्र लिखकर बकाया वेतन मुद्दे को लेकर एआई प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुए बैठक की जानकारी दी। बैठक में पायलटों के एयर इंडिया छोड़ने और उनके बकाया वेतन के भुगतान का जिक्र है।

वहीं एसोसिएशन ने पत्र में लिखा कि हमने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों को बताया है कि लंबे समय से लंबित बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए औऱ पायलटों को तत्काल प्रभाव से एयर इंडिया छोड़ने की अनुमति दें।

https://www.bharatkhabar.com/vikas-dubeys-wife-son-taken-into-custody-by-police/

साथ ही पत्र में आगे लिखा गया है कि अगर उपरोक्त संभव नहीं है तो कम से कम 25 फीसदी बकाया को जल्द से जल्द भुगतान करें। हमनें प्रबंधन से यह भी कहा कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं को सुना जाए अथवा हमें इस महत्वपूर्ण समय में रोड पर आंदोलन के लिए उतरने को मजबूर न करें।

Related posts

चारधाम यात्रा से पहले जोशीमठ में लगातार बिगड़ रहे हालात, जगह-जगह बन रहे गड्ढे, फूट रहे स्त्रोत

Rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में फूकेंगे चुनावी रैली का बिगुल

Rani Naqvi

सटोरियों की कारस्तानी: कच्चे तेल के दाम में 29 रूपए प्रति बैरल का इजाफा

bharatkhabar