featured Breaking News देश बिज़नेस

अब राजधानी सेकंड एसी के बराबर एयर इंडिया के विमान का किराया

Air India अब राजधानी सेकंड एसी के बराबर एयर इंडिया के विमान का किराया

नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने प्रमुख घरेलू मार्गों पर उड़ानों का किराया घटाकर राजधानी रेलगाड़ियों के एसी 2-टायर के किरायों के बराबर करने का फैसला किया है। कंपनी का यह निर्णय यात्रियों को आकर्षित करने के लिए लिया गया है।

Air India

एयर इंडिया के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य आखिरी बची सीटों को भरने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को आखिरी क्षणों में आसमान छूते किरायों की समस्या से बचाना है। इसके तहत एयर इंडिया के दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-बेंगलुरु मार्गों पर उड़ानों के प्रस्थान के चार घंटे पहले किराया कम किया जाएगा।

दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में एसी 2 का किराया 2870 रुपए जबकि दिल्ली-चेन्नई का किराया 3905 रुपए है। इसी तरह दिल्ली से कोलकाता और दिल्ली-बेंगलुरु राजधानी का किराया 2890 रुपए व 4095 रुपए है। इस समय एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में 74 प्रतिशत सीटें भरी रहती हैं। प्रमुख मार्गों पर यह आंकड़ा लगभग 80 प्रतिशत तक रहता है।

Related posts

अमेरिका ने भारत को जारी किया गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस

Rani Naqvi

आज से कार्यभार संभालेंगे उत्तर प्रदेश सरकार के नए मंत्री

kumari ashu

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाके लू की चपेट में, पारा 47.6 डिग्री पहुंचा

Rani Naqvi