featured देश

एयर होस्टेस की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, खुल सकता है राज

एयर होस्टेस की मौत

नई दिल्ली।  हौजखास के पॉश इलाके में रहने वाली एयर होस्टेस  की मौत हत्या है या आत्यहत्या इस बात की गुत्थी धीरे धीरे सुलझनी लगी है। आपको बता दें कि हौजखास के पंचशील पार्क में रहने वाली एक एयर होस्टेस  ने की दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो गई थी पुलिस की शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या  बताया जा रहा था तो वहीं, एयर होस्टेस  लड़की के परिवार वालों का कहना है कि ये आत्यहत्या  नहीं बल्कि हत्या है।

एयर होस्टेस की मौत
एयर होस्टेस की मौत
पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग 

इसी मामलें में पुलिस को भी कई अहम सुराग  हाथ लगें हैं जो ये साबित कर रहे हैं कि एयर होस्टेस ने आत्महत्या  नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है। आपको बता दें कि एयर होस्टेस का नाम अनीसिया  है। अनीसिया की मौत  के पीछे क्षिण दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि आत्महत्या से कुछ समय पहले अनीसिया ने बहन के साथ ही पति को भी मैसेज किया था। यही वो मैसेज है जो पति को निर्दोष साबित कर सकता है।

हौजखास में महिला एयर होस्टेस ने की खुदकुशी,परिवार वालों का दावा-दहेज के लालच में की गई हत्या

इस मामले में पुलिस को एक अहम सुराग  हाथ लगें हैं जिसके अनुसार अनीसिया  ने पति के मोबाइल पर मैसेज भेजा था कि वह मरने जा रही है। मयंक ने पुलिस को बताया कि उसके पास शुक्रवार को शाम 4:30 बजे पत्नी के मोबाइल से मैसेज आया कि मैं कूदकर मरने जा रही हूं। मयंक का दावा है कि उसके बाद वो दौड़कर छत पर गया, लेकिन देखा कि छत का दरवाजा बाहर से लॉक था।

डीसीपी ने आगे बताया कि तब मयंक ने खिड़की से हाथ बाहर निकालकर दरवाजा खोला। हालांकि उसे अपनी पत्नी वहां नहीं मिली। उसके बाद वह नीचे की ओर दौड़ा तो उसे एक मजदूर ने बताया कि एक महिला अभी ऊपर से कूदी है। अब इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अनीसिया और मयंक दोनों के मोबाइल  जब्त कर लिए हैं और इनकी कॉल डिटेल  की जांच की जाएगी। अब तक हुई जांच देखें तो यह मैसेज केस में अहम भूमिका निभाने वाला है।

Related posts

फाइजर के CEO बोले- कोरोना से बचने लिए हर साल लगानी पड़ सकती है वैक्सीन

pratiyush chaubey

केरल बाढ़ पीडितों की मदद के लिए राहुल गांधी ने फोन पर की पीएम मोदी से बात

mahesh yadav

UP MLC चुनाव: अखिलेश यादव का दावा, बोले- विधान परिसद चुनाव में बीजेपी के विधायक भागने को तैयार

Aman Sharma