बिज़नेस

99 रूपये में लें हवाई यात्रा का आनंद, मलेशियाई कंपनी ने दिया ऑफर

air asia

मुंबई। अगर अपने हवाई यात्रा करने का मन बनाया है तो इस खबर से आप अपने सफर को और भी ज्यादा आनंददायक बना सकते हैं। दरअसल सस्ती विमान सेवाएं देने वाली मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने एक तरफ की यात्रा पर छूट दी है। इसमें स्थानीय संयुक्त उपक्रम नेटवर्क पर घरेलू यात्रा का टिकट 99 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टिकट 444 रुपए के मूल किराये (बेस फेयर) पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग बीते रविवार रात से शुरू होगी और ये टिकट अगले साल मई से जनवरी 2019 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे।

air asia
air asia

बता दें कि कपंनी का कहना है कि घरेलू उड़ानों के लिए 99 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपए के मूल किराये का लुत्फ उठाइए। उल्लेखनीय है कि विमान किराये में बड़ा हिस्सा ईंधन अधिभार, हवाई अड्डा शुल्क, कर और अन्य शुल्कों का होता है। एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Related posts

रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के साथ एक विशेष मोबाइल एप शुरू किया

Rani Naqvi

Petrol Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया रेट

Yashodhara Virodai

घरेलू निवेशकों और FPI के लिए अलग-अलग कराधान आम बजट से पहले से ही लागू: सीबीडीटी

Trinath Mishra