राजस्थान featured

राजस्थान में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर इतनी की गई

Untitled 41 राजस्थान में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर इतनी की गई

नई दिल्ली। राजस्थान सरकरा जहां चिकित्सकों की कमी से जूझ  हैं जहां इससे काफी समस्या हो रही हैं तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार की ओऱ से इस कमी को भरने के लिए एक फैसला किया गया हैं जिसमें डॉक्टर्स की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है।

Untitled 42 राजस्थान में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर इतनी की गई

बता दे कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी औऱ इस फैसले को ज्यपाल कल्याण सिंह की अनुमति के बाद प्रस्तावित कर दिया जाएगा।
बता दे कि 61 बड़े विशेषज्ञ और सर्जन आगामी दिनों में सेवानिवृत्ति होने वाले थे, अब वे अगले तीन वर्ष तक काम करेंगे।

डॉक्टर्स की भर्ती नहीं होने पाने की वजह से अस्तपतालों में चिकित्सकों की काफी कमी थी। इसी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यें फैसला लिया गया हैं और इस फैसले से काफी असर देखने को मिल सकता हैं। क्योकि काफी अऩुभवी डॉक्टर्स सेवानिवृत्ति होने वाले थे पर अब वो करीब 3 साल और अपनी सेवा लोगों को दे पाएँगे।

बता दे कि देश मेंं डॉक्टरों की काफी कमी हैं और अक्सर ही डॉक्टरस की हड़ताल सामनें आती रहती हैं। पर सरकार को जल्द से जल्द इन कमी को भरना चाहिए जिससे लोगों को असतपालों में समस्या का सामना ना करना पड़े।

Related posts

बेंगलुरु वीडियो पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा…देखिए किसने क्या कहा?

shipra saxena

15 अगस्त 2021: एक लाख गांवों में तिरंगा फहरायेंगे अभाविप कार्यकर्ता

Shailendra Singh

यूपी: 5 लाख इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने किया ढेर, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

Rahul