December 4, 2023 4:10 am
featured देश राज्य

भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों को हो तीन साल की सजा: औवेसी

Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि भारतीय मुसलमानों को पाकितानी कहने वालों या पाकिस्तान भेजने की बात कहने वालों को तीन साल की सजा होनी चाहिए। औवेसी ने ये मांग मुसलमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून बनाए जाने के लिए की है।

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि केंद्र को एक ऐसा कानून लाना चाहिए जिससे यदि कोई भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी बुलाता है या कहता है तो उस व्यक्ति को कठोर सजा दी जाए। ओवैसी की मांग यहीं नहीं रुकी उन्होंने यह भी कहा कि बार बार भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वालों को सजा के तौर पर कम से कम तीन साल की सजा का प्रावधान भी बनाए जाने की जरूरत है।

वहीं पिछले दिनों सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को लेकर भी हरियाणा की खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोला था। ओवैसी ने कहा था ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। वहां के निवासी हमारे भाई बंधु हैं। कश्मीरियों पर हमला करके हम उन्हें क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ उनपर अपनी विचारधारा को थोप रही है।

Related posts

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन,एक जवान घायल

rituraj

एमएसएमई सेक्टर के लिए बनने वाली पॉलिसी को धरातल पर पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी

Shailendra Singh

महिलाओं ने बांधी जवानों को राखी, लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए भेजी 3 हजार राखियां

Saurabh