featured देश

हिजाब विवाद के बीच AIMIM सांसद ओवैसी का ट्वीट, कहा- एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी

असदुद्दीन ओवैसी हिजाब विवाद के बीच AIMIM सांसद ओवैसी का ट्वीट, कहा- एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी

कर्नाटक हिसाब विवाद का मामला और भी तेजी से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है हिजाब को लेकर नेताओं में जुबानी जंग तेज हो रही है इसी कड़ी में आज सुबह AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि इंशाअल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी 

असदुद्दीन ओवैसी ट्विटर पर जो वीडियो साझा किया है उसमें वह कह रहे हैं कि अगर हमारी बच्ची अपने माता-पिता से बोलेगी कि मैं हिजाब पहनना चाहती हूं तो उसके माता-पिता उसे हिजाब पहनने की इजाजत देंगे और बोलेंगे बेटी तो हिसाब पहन देखते हैं तुझे कौन रोकता है। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हिजाब पहनकर बच्चियां डॉक्टर भी बनेगी, कलेक्टर भी बनेगी, बिजनेस वूमेन भी बनेगी, एसडीएम भी बनेगी, हो सकता है कि मैं जिंदा रहूं या ना रहूं। लेकिन इंशाअल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री भी बनेगी।

भारतीय संविधान देता है हिसाब पहनने का अधिकार

आपको बता दी इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने हिसाब विवाद को लेकर पुट्टास्वामी फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि भारत का संविधान हमें अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब लगाएं, हिसाब ओढ़े  और पुट्टास्वामी का न्याय भी इसी बात की इजाजत देता है। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारी पहचान है। मैं सलाम करता हूं उन लड़कियों को जो लड़कों को जवाब दे रही है। डरने घबराने की जरूरत नहीं है। मुस्लिम महिलाएं बिना डर के हिसाब पहन सकती है।

  आपको बता दें उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहा था। 

 

Related posts

भारत लाई जा रही 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma

Chaitra Purnima: जानें क्या है चैत्र पूर्णिमा पर खास?  तिथि- समय, पूजा विधि को समझें

Saurabh

PM ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा आदिवासियों का उड़ाती है मखौल

mahesh yadav