featured Breaking News देश

तमिलनाडु की सत्ता का आज होगा दिल्ली में फैसला!

chennai तमिलनाडु की सत्ता का आज होगा दिल्ली में फैसला!

नई दिल्ली/चेन्नई। तमिलनाडु की सत्ता को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब भी इस बात का असमंजस बरकार है कि आखिरकार मुख्यमंत्री की कुर्सी किसकी होगी। राज्यपाल ने दोनों नेताओं से मुलाकात की है और रिपोर्ट केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को भेज दी है।

chennai तमिलनाडु की सत्ता का आज होगा दिल्ली में फैसला!
यानि की दक्षिण की कुर्सी का किस्सा दिल्ली पहुंच गया है और अब दिल्ली से ही इस बात का फैसला होगा। तमिलनाडु में छिड़ी इस लड़ाई में जयललिता की विरासत को लेकर है और इसमें शशिकला और पन्नीरसेल्वम आमने सामने है। गुरुवार को राज्यपाल विद्यासागर राव जब चेन्नई पहुंचे तो एक बार फिर हलचल तेज हो गई। पहले पन्नीरसेल्वम राज्यपाल से मिले उसके बाद शशिकला ने मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने दी दलीलें…

पन्नीरसेल्वम का बयानः मुझसे जबरन इस्तीफा लिया गया, मैं इस्तीफा वापस लेना चाहता हूं। पन्नीरसेल्वम ने ये भी कहा कि शशिकला को सीएम नहीं बनाया जाए, उन्होंने विधायकों को बंधक बनाकर रखा है।

शशिकला- पन्नीरसेल्वम पर कोई दबाव नहीं बनाया गया, मुझे सरकार बनाने का मौका मिले।

Related posts

दिल्ली मंत्रिमंडल ने फेयर प्राइस शॉप्स  के माध्यम से प्याज की सीधी खुदरा बिक्री को दी मंजूरी

Trinath Mishra

अखिलेश के बाद अब मुलायम सिंह ने बुलाई बैठक, रामगोपाल दोबारा निलंबित

kumari ashu

सोने की शर्ट पहनने वाले ‘गोल्डमैन’ की हत्या

bharatkhabar