featured देश धर्म भारत खबर विशेष यूपी राज्य

अहोई अष्टमी 2021 : राधाकुंड में आस्था के सैलाब में लाखों ने लगाई डुबकी, अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

WhatsApp Image 2021 10 29 at 06.06.42 1 1 अहोई अष्टमी 2021 : राधाकुंड में आस्था के सैलाब में लाखों ने लगाई डुबकी, अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

गोवर्धन |अमित गोस्वामी।|  किसी को संतान सुख की चाह तो कोई अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्रीधाम राधाकुंड पहुंचे। श्रद्धा, भक्ति और विश्वास से जुड़े अहोई अष्टमी मेला में लाखों भक्तों ने श्रीधाम राधाकुंड में डुबकी लगाई। 

राधे नाम में डूबे भक्त

अहोई अष्टमी के मौके पर हर कोई राधे की भक्ति में डूबा नजर आया। जिधर देखो उधर ही भक्ति की चादर ओढ़े आस्थावान श्रद्धालु श्रीराधाकृपा कटाक्ष का पाठ करते दिखाई दिये। 

अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

ब्रहस्पतिवार की सुबह से ही कुंड के घाटों पर भीड़ दिखाई देने लगी और रात्रि तक सैलाब उमड़ने लगा। रात्रि 12 बजे महास्नान शुरू होकर शुक्रवार की सुबह तक चला। कार्तिक नियम सेवा में ब्रजवास कर रहे देशी-विदेशी भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। 

WhatsApp Image 2021 10 29 at 06.06.42 अहोई अष्टमी 2021 : राधाकुंड में आस्था के सैलाब में लाखों ने लगाई डुबकी, अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

क्या कहती है मान्यता 

मान्यता है कि अहोई अष्टमी पर्व पर रात्रि में स्नान करने से निःसंतान दम्पत्तियों को संतान का सौभाग्य मिल जाता है। आस्था में मनोकामना पूरी होने के बाद भी श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। श्रीराधा-कृष्ण की प्रेममयी लीला के प्रतीक इस कुंड में स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। हजारों भक्तों ने गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा करते हुए राधारानी कुंड पर पूजा अर्चना की। स्नान से पूर्व दीपदान किया गया। ठीक रात्रि 12 बजते ही श्रीराधाकृपा कटाक्ष के गुंजायमान स्वरों के बीच स्नान हुआ। पूरे परिक्रमा से लेकर राधाकुंड नगर में हर ओर श्रद्धालु राधे की भक्ति में नजर आये। पूरी रात्रि समस्त मंदिर एवं आश्रमों में धार्मिक आयोजन हुए। राधा कृपा कटाक्ष से लेकर कृष्ण कृपा कटाक्ष व राधे-राधे के उद्घोषों के गायन से श्रीधाम राधाकुंड गुंजायमान रहा। विदेशी भक्त भी हरिनाम संकीर्तन का गायन कर रहे थे।

 

Related posts

बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने ओबीसी की 17 जातियों को अनूसूचित जाति में डालने के फैसले पर लगाई रोक

Trinath Mishra

DM नितिन सिंह भदौरिया ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

pratiyush chaubey

7 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul