Breaking News featured देश

गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने किया अहमदाबाद और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

dbcd3947 17ca 404b 907a db3986fd1191 गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने किया अहमदाबाद और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात को शानदार तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है। कल ही केवडिया के नए रेल मार्ग और नई ट्रेनों की शुरुआत हुई है। अहमदाबाद से भी आधुनिक जन शताब्दी एक्सप्रेस अब केवडिया तक जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्री गृह मंत्री अमित शाह अलावा राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है। ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं।  2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी। वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है।”

 

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा। सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम शहरों के ट्रांसपोर्ट को एक इंटीग्रेटेड सिस्टम के तौर पर विकसित कर रहे हैं। यानी बस, मेट्रो, रेल सब अपने अपने हिसाब से नहीं दौड़ें, बल्कि एक सामुहिक व्यवस्था के तौर पर काम करें, एक दूसरे के पूरक बनें। उन्होंने कहा कि आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे विकसित होता शहर भी है। दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं।

 

कैसा है सूरत मेट्रो कॉरिडोर
सूरत मेट्रो रेल परियोजना की कुल लंबाई लगभग 40.35 किलोमीटर होगी. इस परियोजना में भी दो कॉरिडोर होंगे. पहले कॉरिडोर की लंबाई करीब 21.61 किलोमीटर है. इस कॉरिडोर में करीब 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और लगभग 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड है. दूसरे कॉरिडोर की लंबाई करीब 18.74 किलोमीटर है. यह कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटिड है. पहले कॉरिडोर में 20 स्टेशन हैं जबकि इस कॉरिडोर में 18 मेट्रो स्‍टेशनों हैं.

 

Related posts

विश्व आर्थिक मंच को पीएम ने किया संबोधित,कहा- विश्व के सामने तीन चुनौतियां

Breaking News

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, 5.2 मापी गई तीव्रता

Rahul

प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी स्कीम की शुरूआत करेंगे केजरीवाल

Rani Naqvi