featured देश यूपी

गुजरात में पकड़े गए आतंकियों को लेकर बीजेपी ने लगाए अहमद पटेल पर आरोप

ahmed patel and vijay rupani

अहमदाबाद। गुजरात के सूरत में बीते बुधवार को दो कथित आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाए। इससे राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नया सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इसमें से एक कथित आतंकी उस अस्पताल में काम करता था, जिससे अहमद पटेल जुड़े रहे हैं।

ahmed patel and vijay rupani
ahmed patel and vijay rupani

बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की है कि वो अहमद पटेल से इस्तीफा लें। अहमद पटेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति न करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद से लड़ते वक्त गुजरात के शांतिप्रिय लोगों को न बांटें।

वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता पर लगे आरोपों का जवाव देते हुए इसे बेबुनियाद करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अहमद पटेल ने अस्पताल से साल 2014 में इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद वो किसी भी तरह अस्पताल से नहीं जुड़े रहे हैं। ऐसे में अगर कोई शख़्स किसी आरोप में पकड़ा जाता है, तो साल 2014 के अस्पताल के ट्रस्टी को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है। जैसे ही सीएम रुपानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसके तुरंत बाद कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीएम अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगे रहे हैं।

Related posts

UN सुरक्षा परिषद में भारत को गैर-स्थाई सीट मिलने के लिए पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा धन्यवाद

Rani Naqvi

सीएम आदित्यनाथ ने किया मुंडेरवा चीनी मिल का उद्घाटन

Trinath Mishra

योगी ने किया गुरु पूर्णिमा की पूजा में 2 घंटे तक गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन

Rani Naqvi