Breaking News featured देश

राज्यसभा में तीसरे दिन भी चर्चा जारी, कृषि मंत्री बोले- हमारी सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

WhatsApp Image 2021 02 05 at 12.32.32 PM राज्यसभा में तीसरे दिन भी चर्चा जारी, कृषि मंत्री बोले- हमारी सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को दो महीने से ज्यादा हो चुके है, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया हैं। जिसके चलते किसान दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले हुए बैठे हैं। इसके साथ ही किसानों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायत भी की जा रही है। इसके साथ ही किसानों के मुद्दों को लेकर राज्यसभा में भी चर्चा की जा रही है। जिसके चलते विपक्ष सरकार पर हमलावर होता हुआ नजर आता है। इसी बीच आज तीसरे दिन भी किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। जिसके चलते आज राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना संकट में भी देश ने अनुशासन दिखाय है, जो तारीफ के काबिल है। उन्हें कहा कि वैक्सीन के मोर्चे पर भी आज भारत दूसरे देशों की मदद कर रहा है।

हमारी सरकार ने पंचायतों का विकास करने में उन्हें मजबूत किया- नरेंद्र सिंह तोमर

बता दें कि सरकार द्वारा कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया जाता है। जबकि किसानों द्वारा इन कानूनों को नकारा जा रहा है। जिसके चलते किसान आंदोलन दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इसके साथ ही आज राज्यसभा में चल रही चर्चा के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार गांवों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकारों ने पंचायतों का विकास करने उन्हें मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय आयोग की सिफारिशों के मुताबिक पंचायतों को पैसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में अगर किसी शख्स के घर से सड़क गुजर रही है तो उसके मुआवजे का आंकलन भी शहरों की तरह ही होगा।

हमारी सरकार ने मनरेगा का बजट बढ़ाया- कृषि मंत्री

इसके साथ ही मनरेगा योजना को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पहले इस योजना में सिर्फ गड्ढे खोदने का काम होता है, लेकिन हमारी सरकार ने इसमें विस्तार करके इस योजना को और मजबूत किया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के दौरान सरकार ने मनरेगा का बजट बढ़ाकर जनता को फायदा पहुंचाया।

Related posts

संभलः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले ओवैसी- इससे बढ़ेगा गर्भपात

Shailendra Singh

आवाज के जादूगर ओमपुरी का 66 साल की उम्र में निधन

shipra saxena

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, स्पेशल यात्रियों को मिलेगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं

Rani Naqvi