Breaking News featured देश

किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री ने फिर भरी हुंकार, कहा- आंदोलन छोड़ बातचीत करें किसान, समस्या का हल निकालेंगे

58a20dbc 4394 40be a234 75c20b8ea650 किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री ने फिर भरी हुंकार, कहा- आंदोलन छोड़ बातचीत करें किसान, समस्या का हल निकालेंगे

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में आज किसान आंदोलन को 16वां दिन है। किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। किसानों ने देश की राजधानी के चारों और डेरा डाल रखा है और कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीते मंगलवार को हुई बैठक में सरकार ने साफ कह दिया है कि कृषि कानूनो को वापस नहीं लिया जाएगा। हालांकि उनमें कुछ बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। इसी बीच आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन खत्म कर बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही है। कृषि मंत्री ने कहा, ‘किसी भी कानून में प्रावधान पर आपत्ति होती है, प्रावधान पर ही चर्चा होती है। प्रस्ताव में हमने उनकी आपत्तियों का निराकरण करने की कोशिश की है। उन्हें आंदोलन खत्म करके वार्ता का रास्ता अपनाना चाहिए। मंत्री ने कहा, “मैं किसान यूनियन के लोगों को कहना चाहता हूं कि उन्हें गतिरोध तोड़ना चाहिए।

आंदोलन से किसानों को भी परेशानी होती है- नरेंद्र सिंह तोमर 

बता दें कि कृषि कानून के विरोध में आज किसान आंदोलन को 16वां दिन है। मंत्री ने कहा, “मैं किसान यूनियन के लोगों को कहना चाहता हूं कि उन्हें गतिरोध तोड़ना चाहिए. सरकार ने आगे बढ़कर प्रस्ताव ​दिया है, सरकार ने उनकी मांगों का समाधान करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। आंदोलन से किसानों को भी परेशानी होती है, सर्दी का मौसम है, कोरोना का संकट है। जनता को भी आंदोलन से परेशानी हो रही है। इसलिए किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए और बातचीत से समस्या हल करने का प्रयास करना चाहिए. कृषि मंत्री ने आगे कहा, “छठे दौर की बातचीत में हमने अपनी ओर से किसानों को समाधान दे दिया। हमने एपीएमसी को सुदृढ़ करने के उपाय बता दिए। पराली के मुद्दे पर हमने उनसे उनके मुताबिक समाधान करने के लिए कहा। पराली परर कानून में संशोधन करने को तैयार हैं। बिजली के मुद्दे पर भी हमने पहली वाली व्यवस्था करने की बात कही। अब उन्होंने इस सब प्रस्ताव पर विचार किया, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया। मीडिया से जानकारी मिली कि किसानों ने हमारा प्रस्ताव खारिज कर दिया। उनकी तरफ से अभी बातचीत का कोई प्रस्ताव आया नहीं है, लेकिन जैसे ही प्रस्ताव आएगा, हम बातचीत के लिए तैयार हैं।

भारत सरकार ने बहुत सोच समझकर कृषि कानून बनाया- कृषि मंत्री

इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई। सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका। हमने किसानों से बातचीत के जरिए उनकी समस्या का हल निकालना चाहते हैं। किसानों की हर चिंता पर बात की गई है। किसानों की हर चिंता को नोट किया गया है। पांच तारीख को हमने उनसे पूछा कि APMC को सुदृढ़ बनाने के लिए क्या करना चाहिए, तो वो चुप हो गए, कुछ बोले ही नहीं। फिर ये फैसला हुआ कि दोबारा मीटिंग होगी। कृषि मंत्री ने कहा, ‘भारत सरकार के बहुत सोच समझकर कृषि कानून बनाया है। किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए बनाया गया है। किसानों के साथ सालों से जो अन्याय हो रहा है, उसे दूर करने के लिए बनाया है। लेकिन फिर भी सरकार किसानों यूनियनों से बातचीत करके कानून में सुधार लाने के लिए तैयार है।

Related posts

4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, चलेंगे 521KM

Rahul

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह कल  18 सितम्बर को अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्घाटन करेंगे

mahesh yadav

अब भाजपा का ये विधायक भी कोरोना संक्रमित, जानिए कहां का है मामला

Aditya Mishra