Breaking News featured देश

सरकार ने बातचीत में किया साफ वापस नहीं होंगे कृषि कानून, संशोधन के लिए सरकार दिखाई दी राजी

c00fdd5e 89d6 4408 b79a b4ab318c7d05 सरकार ने बातचीत में किया साफ वापस नहीं होंगे कृषि कानून, संशोधन के लिए सरकार दिखाई दी राजी

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को किसानों द्वारा भारत बंद किया गया था। जिसका समर्थन कुछ राजनीतिक दलों ने भी किया था। भारत बंद की समय सीमा शाम 3 बजे तक थी। जिसके बाद कल शाम देर रात तक किसानों और गृहमंत्री अमित शाह के बीच कृषि कानून को लेकर बातचीत हुई। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा। हालांकि, सरकार कानून में कुछ संशोधन करने पर राजी होती दिख रही है।  कृषि कानून के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर धरना पिछले दो हफ्तों से जारी है। भारत बंद की मियाद खत्म होने के तुरंत बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने जानकारी दी कि शाम को गृह मंत्री अमित शाह कुछ किसान नेताओं से मिलेंगे। शाम सात बजे बैठक का वक्त तय हुआ, लेकिन जगह को लेकर कन्फ्यूजन के कारण मीटिंग देरी से शुरू हुई। देर रात तक चली बैठक के बाद जब किसान नेता बाहर आए तो पूरी तरह से संतुष्ट नहीं दिखे।

किसानों की कुछ मुख्य चिंताओं को दूर करने की कोशिश-

बता दें कि किसान नेताओं के मुताबिक, सरकार कृषि कानून वापस ना लेने पर अड़ी है और संशोधनों के साथ लिखित प्रस्ताव देने की बात कह रही है। बुधवार को ही सरकार प्रस्ताव देगी, जिसपर किसान मंथन करेंगे। किसानों की ओर से कृषि कानून में काफी खामियां गिनाई गईं और कहा गया कि सभी कानूनों को वापस लिया जाए। हालांकि, अब सरकार ने जब ये साफ कर दिया है कि वो कानून वापस नहीं लेगी, ऐसे में किसानों की कुछ मुख्य चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है।  कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कानून में अभी किसान के पास कोर्ट जाने का अधिकार नहीं है, ऐसे में सरकार इसमें संशोधन कर कोर्ट जाने के अधिकार को शामिल कर सकती है। प्राइवेट प्लेयर अभी पैन कार्ड की मदद से काम कर सकते हैं, लेकिन किसानों ने पंजीकरण व्यवस्था की बात कही। सरकार इस शर्त को मान सकती है। इसके अलावा प्राइवेट प्लेयर्स पर कुछ टैक्स की बात भी सरकार मानती दिख रही है। किसान नेताओं के मुताबिक, अमित शाह ने MSP सिस्टम और मंडी सिस्टम में किसानों की सहूलियत के अनुसार कुछ बदलाव की बात कही है।

किसानों को कानून की शब्दावली से भी दिक्कत-

किसान नेता हनन मुल्ला के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे लेकिन कुछ संशोधन किए जा सकते हैं। दरअसल, किसान अब कानून वापसी पर अड़ते दिखे हैं। किसान नेताओं का तर्क है कि अगर कानून में संशोधन होता है तो उसकी रूपरेखा बदल जाएगी। वो किसी और स्टेकहोल्डर को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है। किसानों ने सरकार के साथ पिछले कई दौर की बातचीत में बिंदुवार खामियां गिनाई हैं, ऐसे में किसानों का कहना है कि जिस कानून में इतनी संशोधन की जरूरत हो, हर कानून में लगभग 8 से 10 गलतियां हों तो उसका औचित्य क्या रह जाता है. किसानों को कानून की शब्दावली से भी दिक्कत है, जो किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। किसानों की ओर से सरकार को पहले भी कहा जा चुका है कि सरकार MSP को कानून का हिस्सा बनाए, हालांकि सरकार इस बात का भरोसा दे रही है कि MSP कभी खत्म नहीं होगी। इसके अलावा किसानों की मांग थी कि मंडी सिस्टम खत्म ना हो, क्योंकि मंडियों में मौजूद आड़तियों के साथ जैसा कामकाज किसानों का होता है, वो किसी कंपनी के साथ नहीं हो सकता है।

 

Related posts

उपचुनाव में हार के बाद वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, बताया हार का कारण

Breaking News

क्या सही में लादेन की पहचान के लिए जोड़े गए उसके सिर के टुकड़े?

shipra saxena

खेल मंत्री द्वारा शुरू किए गए फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो

Rani Naqvi