featured देश

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कृषि कानून वापसी बिल पास, किसान नेता राकेश टिकैत ने जाहिर की खुशी

संसद सत्र

आज लोकसभा में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सोमवार को कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस बिल को संसद के पटल पर रखा।

हालांकि, विपक्ष की तरफ से लगातार शोर शराबे के चलते लोकसभा को पहले 12 बजे तक स्थगित किया गया और उसके बाद फिर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने जाहिर की खुशी

इधर, लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पारित होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने खुशी जाहिर की। कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा से पास होने के फौरन बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये अच्छा हुआ है। एक बड़ी बीमारी थी उसका रोग कट गया। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे समाधान पर भी बातचीत करे।

एमएसपी एक बड़ा सवाल: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि एमएसपी एक बड़ा सवाल है उस पर सरकार बातचीत करें। इसके अलावा, प्रदूषण एक बड़ा मसला है, उस पर बातचीत करे। दस साल पूराना ट्रैक्टर का विषय है, उस पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष कह रहा था कि एमएसपी चर्चा हो, उस पर हो। राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष ये बिल्कुल ठीक कह रहा है कि एमएसपी पर कानून बने।

Related posts

फेसू को ओशिवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चतले 8 जिलों में सामान्य जीवन प्रभावित

Rani Naqvi

Srinagar PM Modi: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा: चुनाव आते ही याद आई चारधाम यात्रा

Neetu Rajbhar