featured देश

दोनों सदनों में पारित हुआ कृषि कानून वापसी विधेयक, राहुल ने कहा-डरपोक है सरकार

RAHUL GANDHI TWEET दोनों सदनों में पारित हुआ कृषि कानून वापसी विधेयक, राहुल ने कहा-डरपोक है सरकार

संसद के शीतकालीन सत्र के आज पहला दिन है। और आज लोकसभा सत्र में विपक्ष के भारी हंगामे के बावजूद भी केंद्र की ओर से कृषि कानून वापसी विधेयक पेश किया गया। और विपक्ष के तथ्यों को सुने बिना ही इस विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया गया।

 इसके बाद राज्यसभा में भी करीब 2:00 बजे इस विधेयक को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा पेश किया गया। इस दौरान भी विपक्षी दलों सांसदों ने नारेबाजी की एवं विधेयक का विरोध किया। इसके बावजूद भी राज्यसभा में भी यह विधेयक पारित कर दिया गया।

Winter Session Of Parliament: कृषि कानून निरसन विधेयक राज्यसभा में भी हुआ पारित 

 इसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा वार किया है। राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि “चर्चा नहीं होने दी-, MSP पर, शहीद अन्नदाता के लिए न्याय पर, लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्ख़ास्तगी पर…

जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार, फ़ेल है, डरपोक है वो सरकार।”

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल को छू गयी हेमा की तिरंगे से मोहब्बत!

mahesh yadav

बांग्लादेशः राजधानी में 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला

mahesh yadav

इस बार का मानसून होगा मजबूत, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

bharatkhabar