देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा अगप का प्रतिनिधिमंडल

pm modi

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए असम गण परिषद (अगप) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचा है। अगप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के अध्यक्ष अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महंत के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का दोपहर बाद प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है।

pm modi
pm modi

वहीं बताया जा रहा है कि अगर प्रधानमंत्री से मिलकर अगप नागरिक संशोधन विधेयक के संबंध में अपनी आपत्तियों से अवगत कराएगा। इसके अलावा राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दे और विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर भी प्रधानमंत्री से अगप का प्रतिनिधिमंडल चर्चा करेगा।

बता दें कि नागरिक संशोधन विधेयक का अगप शुरू से ही विरोध करता रहा है। अगप का मानना है कि नागरिक संशोधन विधेयक के पारित होने से असम में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का बोझ राज्य पर पड़ेगा, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों की आइडेंटिटी खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए नागरिक संशोधन विधेयक को अगप किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।

Related posts

21 साल के उत्तराखंड में, 12 मुख्यमंत्री, क्या अभिशप्त है मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला?

Saurabh

डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं में युवाओं, महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए

Trinath Mishra

बिलकिस बानो केस, 11 आरोपियों की उम्रकैद की सजा बरकरार

kumari ashu