featured देश राज्य

विरोध के बीच आज फिर खुलेगें सबरीमाला मंदिर के कपाट, सुरक्षाकर्मी तैनात

sabrimala

नई दिल्ली : केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के द्वार आज एक बार फिर खुलने जा रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में 2300 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. गौरतलब है कि पिछली बार जब मंदिर के गेट खुले थे, तो काफी हंगामा हुआ था.

sabrimala

मंदिर के कपाट शाम पांच बजे खुलेंगे और मंगलवार रात 10 बजे बंद होंगे. श्रद्धालुओं को केवल सोमवार दोपहर बाद ऊपर के रास्ते पर जाने की इजाजत दी जाएगी. महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद मंदिर के बाहर प्रदर्शन लगातार जारी है.

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा व कई अन्य हिंदू संगठन सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. केरल सरकार ने कहा है कि वह शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करेगी.

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध जारी, महिला पत्रकारों पर हमला

निलक्कल से लेकर मंदिर कस्बे आधार शिविर पांबा तक जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकैड लगा दिए गए हैं और पुलिस द्वारा सोमवार सुबह तक निषिद्ध घोषित कर दिया गया है. पुलिस मंदिर कस्बे और उसके आस-पास से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच कर रही है. रविवार को विरोध के बाद पुलिस ने मीडिया को निलक्कल जाने की इजाजत दे दी है.

क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने की सदियों पुरानी परंपरा को गलत बताते हुए उसे खत्म कर दिया था और सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दी थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 17 अक्टूबर को पहली बार कपाट खुले थे और अब खुल रहे हैं.

Related posts

भारत-चीन के बीच 8 वां दौर की बातचीत रही बेनतीजा

Samar Khan

दो हिस्सों में बंट गई ‘आप’, कुमार को मिलेगी पार्टी की कमान ?

kumari ashu

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रचार के लिए निकली दंतेवाड़ा में कांग्रेस की टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

Rani Naqvi