Breaking News यूपी

तीसरी लहर को देखते हुए केजीएमयू में प्रदेश सरकार की विशेष तैयारी

तीसरी लहर को देखते हुए केजीएमयू में प्रदेश सरकार की विशेष तैयारी

लखनऊ: दूसरी लहर में स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब हालत का सामना सभी को करना पड़ा था। धीरे-धीरे स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है, लेकिन भविष्य की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाह रही। इसी के तहत केजीएमयू में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ऑक्सीजन युक्त 100 बेड बढ़ेंगे

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ऑक्सीजन बेड की संख्या में 100 बेड की और बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। यह तैयारी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ही नहीं, प्रदेश के सभी बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में तैयारियों को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दे रहा है। इसी के तहत अब ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।

केजीएमयू में 2500 बेड पर उपलब्ध है ऑक्सीजन

दूसरी लहर में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। मरीजों के फेफड़ों पर सीधा संक्रमण का असर हो रहा था। ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की भी पर्याप्त सप्लाई चाहिए थी। केजीएमयू की तैयारियों पर नजर डालें तो खबरों के अनुसार यहां कुल 3490 बेड चालू स्थिति में है, जिनमें से 2500 बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है। 100 बैड बढ़ाने का काम भी आने वाले सितंबर से पहले कर लिया जाएगा। वर्तमान आंकड़े राहत देने वाले हैं, लेकिन भविष्य की आशंकाओं को देखते हुए सरकार पूरी तैयारी कर रही है।

Related posts

Omicron वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक से सामने आए दो केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Neetu Rajbhar

अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

kumari ashu

CM योगी से मिली हेमा मालिनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Pradeep sharma