featured देश यूपी राज्य

सपा के आजम खान के विरूद्ध फिर सक्रिय हुई एसआईटी

azam khan 1 सपा के आजम खान के विरूद्ध फिर सक्रिय हुई एसआईटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नजदीकी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विरूद्ध एसआईटी फिर से सक्रिय है। आजम पर जल निगम की भर्ती के दौरान घोटाले का आरोप है। एसआईटी ने शासन को एक पत्र भेजकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। एसआईटी की ओर से मांगी गयी अनुमति में आजम के साथ ही उस समय के जल निगम के प्रबन्ध निदेशक पीके आसुदानी को भी घोटाले में शामिल होने के कारण शामिल करने की संस्तुति की मांग की गयी है।

azam khan 1 सपा के आजम खान के विरूद्ध फिर सक्रिय हुई एसआईटी

बता दें कि एसआईटी के अधिकारी आलोक कुमार की रिर्पोट के अनुसार शासन को भेजी गयी रिर्पोट में स्पष्ट किया गया है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ हुई जांच में उनके विरूद्ध सबूत मिले हैं। आजम खान के खिलाफ अभियोग चलाया जा सकता है। रिर्पोट में स्पष्ट कर दिया गया है कि आजम खान बतौर मंत्री रहते हुए जल निगम की भर्ती के दौरान हुए घोटाले में शामिल पाये जा रहे है।

वहीं वर्ष 2016 में जल निगम में ये भर्ती हुई थी। इसमें 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 नैतिक लिपिक व 32 आशुलिपिक समेत तेरह सौ पदों पर आजम खान ने किसी न किसी प्रकार से हस्तक्षेप किया है। इस भर्ती के बाद घोटाला होने और आजम के चहेतो में नौकरी में आने की बात उठी थी। इसमें तात्कालीन प्रबन्ध निदेशक पीके आसुदानी का भी नाम सामने आया था।

Related posts

धड़क में आशुतोष राणा ने जाह्नवी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा, श्रीदेवी वाला चार्म नहीं

mohini kushwaha

‘राजनीति’ से जुड़े पूर्व सैनिकों से ओआरओपी पर चर्चा नहीं : पर्रिकर

bharatkhabar

West Bengal Day: 15 अप्रैल को बंगाल दिवस मनाने का विधानसभा से प्रस्ताव पारित, ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर बोला ये हमला

Rahul