featured देश राज्य

मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग

nitish kumar 1 मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस में पति का नाम आने के बाद आखिरकार कल नीतीश कुमार सरकार में मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा ने कहा कि रसूखदारों को बचाने के लिए मेरे पति को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का कनेक्शन सामने आया है। कल जांच एजेंसी की एक रिपोर्ट सामने आई जिसके मुताबिक इस साल जनवरी से लेकर मई तक ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति के बीच 17 बार बात हुई थी।

 

nitish kumar 1 मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग

 

ये भी पढें:

मुजफ्फरपुर कांड: तेजस्वी यादव ने लिखा सीएम नीतीश को खुला पत्र, नीतीश से की इस्तीफे की मांग
मुजफ्फरपुर रेप मामले में राहुल का निशाना, पूरा विपक्ष एक साथ-एक तरफ BJP-RSS दूसरी तरफ
सूखे को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संमन्न हुई समीक्षा बैठक,

वहीं मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद अब विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहा है। आजरेडी के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। आरजेडी ने ट्वीट किया कि बिहार सरकार के एक और मंत्री, जो मुजफ्फरपुर कांड में संलिप्त हैं। राज्य के बाहर जाकर खूब गुल खिलाने के लिए प्रचलित हैं, नीतीश कुमार के साथ इस्तीफ़ा दें।

 

वहीं कल कोर्ट में पेशी पर आए ब्रजेश ठाकुर ने मंजू वर्मा के पति से संपर्क करने की बात कही थी। इसके साथ ही उसने दावा किया था कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने वाला था। इसीलिए उसे फंसाया जा रहा है। उसके बिहार के कई बड़े अखबारों पर भी फर्जी तरीके से विज्ञापन लेने का आरोप लगाया।

 

ये भी पढें:

शेल्टर होम कांडःविपक्ष की लगातार मांग के बाद मंजू वर्मा का मंत्री पद से इस्तीफा
मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के ऊपर फेंकी गई स्याही
बारिश से धंसी रोड का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

By: Ritu Raj

Related posts

बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को दी कैसी हिदायत

Shailendra Singh

Andhra Pradesh Road Accident: ट्रक और खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत व 10 घायल

Rahul

नाबार्ड का स्टेट क्रेडिट सेमिनार आज, CM धामी ने की शिरकत

Rahul