मनोरंजन

विराट के मैदान पर जाने के बाद सुई धागा लेकर बैठ गईं अनुष्का

anushka ke hatho me sui dhaga विराट के मैदान पर जाने के बाद सुई धागा लेकर बैठ गईं अनुष्का

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली से शादी करने के बाद अनुष्का एक बार फिर चर्चा में है। अनुष्का ने इटली में गुपचुप शादी कर सबको हैरान कर दिया था।इसके बाद मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन देकर सबका दिल जीत लिया।अब जहां एक तरफ विराट फिर से गेम में बिजी हो गए तो वहीं अनुष्का सुई-धागा लेकर बैठ गईं हैं।

 

anushka ke hatho me sui dhaga विराट के मैदान पर जाने के बाद सुई धागा लेकर बैठ गईं अनुष्का

अनुष्का शर्मा सुई-दागा लेकर इसलिए बैठी हैं क्योंकि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है। सुई धागा में अनुष्का के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। ये इन दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी।इससे पहले हाल ही में अनुष्का की फिल्लौरी और वरुण की जुड़वा-2 सुपरहिट रही है।अब इनकी जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी।

बता दें कि अनुष्का इस साल तीन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।पहली तो परी जिसमें वो एक भूत बनी हैं दूसरी बड़े बजट की शाहरुख की जीरो और तीसरी वरुण के साथ सुई धागा। अनुष्का ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें लिखा है कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी-सुई धागा। फिल्म बहुत ही दिलचस्प लग रही है अब तो पोस्टर और टीजर आने के बाद ही थोड़ा मुद्दा और साफ नजर आएगा।

Related posts

परिणीत नई फिल्म ‘दि गर्ल ऑन दि ट्रेन’ को लेकर उत्साहित हैं, हॉलीवुड में रखेंगी पहला कदम

bharatkhabar

गीता मां के साथ प्रैंक करना पड़ गया भारी, प्रोड्यूसर्स के लाख मनाने पर भी नहीं मानीं और बीच में ही छोड़ा शो

rituraj

जाने आर्यन की रिहाई के बाद कैसा रहा किंग खान का जन्मदिन

Rani Naqvi