Breaking News यूपी हेल्थ

वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी हो गया कोरोना, सिविल अस्पताल का है मामला

वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी हो गया कोरोना, सिविल अस्पताल का है मामला

लखनऊ: कोरोना की रफ्तार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है। इसी बीच लखनऊ में वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है।

दूसरी डोज के बाद दिखा लक्षण

लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ नितिन मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने वैक्सीन की दो डोज ली थी, इसके 3-4 दिनों के बाद उनको थोड़ी दिक्कत हुई थी।

कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी हैरान हो गए। फिलहाल डॉक्टर को होम क्वारंटाइन में रखा गया हैं। इस घटना के सामने आते ही हड़कंप मच गया। संक्रमित डॉक्टर अभी पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।

वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी हो गया कोरोना, सिविल अस्पताल का है मामला
सिविल अस्पताल
100 प्रतिशत सेफ है कोरोना वैक्सीन

इस खबर के सामने आते ही एसीएमओ लखनऊ डॉक्टर एमके सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लगवाने वाले को वायरस का संक्रमण नहीं होगा। जिनमें इस तरह की दिक्कत आ रही है, स्वास्थ्य विभाग उन पर निगरानी रख रहा है। पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उनमें संक्रमण कैसे फैला। जब तक पूरी प्रक्रिया को नहीं समझा जाता यह कहना सही नहीं है कि वैक्सीन बेअसर है।

30 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 496 नए मामले सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त लखनऊ में 141 कोरोना के नए मरीज मिले। कोरोना वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से हर स्तर पर चल रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में 30 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां एक दिन में तीन लाख से अधिक टीकाकरण करने का रिकॉर्ड बन चुका है।

Related posts

ताइवान पर चीन की नज़र, कर सकता है हमला, अमेरिकी कमांडर का दावा

Aman Sharma

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 3 की मौत, 15 लाख मुआवजा का ऐलान

bharatkhabar

भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान ने चीन सरहद्द पर भरी ऐतिहासिक उड़ान

lucknow bureua