featured राजस्थान

महिलाओं की चोटी के बाद, गायों की पूंछ कटने का आया नंबर

after,women's top, come,number,cutting, cows tail, villages, animails, 400 cows, police,

जोधपुर। पूरे देश में हाल ही में चल रहे एक रहस्यमयी और अंधविश्वासी घटना का खुलासा तो आज तक नाही सरकार कर पाई तथा नाही कोई और इस घटना के रहस्य का खुलासा कर पाया है। पहले तो पूरे भारत में महिलाओं की चोटीयां कटने का सिलसिला चल रहा था। तो अब पशुओं की पूंछ पर भी इसका कहर टूटने लगा है। ऐसी ही एक रहस्यमयी और अंधविश्वासी घटना सामने आई है। महिलाओं की चोटी कटने के सिलसिले के बाद अब कई गायों के साथ ये दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। महिलाओं की चोटी कटने की खबर भी सबसे पहले राजस्थान से ही फैलनी शुरू हुई था और गाय की पूंछ कटने की खबर भी वहीं से ही आई है। राजस्थान के जाने-माने जनपद अलवर के अलीपुर गांव में एक गौशाला की है, पिछले कुछ दिनों से इस गौशाला में रहने वाली एक, दो या तीन नही बल्की 10 गायों की पूंछ कटी है। इस घटना ने आस-पास के रिहायशी लोगों में दौबारा से खौफ पैदा कर दिया है।

after,women's top, come,number,cutting, cows tail, villages, animails, 400 cows, police,
cut the cow tail

यह घटना अलवर जिले के अलीपुर गांव की कालिया गौशाला का बताया जा रहा है। घटना की जब सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंची और पुलिस ने जैसे ही गायों की हालत देखी तो पुलिस भी सदमें आ गई। यह मामला नही खत्म नही हुआ था, यह सूचना आस-पास के गांवों में पहुंची तो सभा गांवों में हड़कंप सा मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों पर जैसे ही यह खबर पहुंची तो इलाके की पुलिस को इस घटना की तत्काल जांच करने के आदेश दिए गए, तो पुलिस ने भी घटना की जंच तुरंत शुरू कर दी है। आपको हता दे कि इस समय गौशाला में लगभग 400 से ज्यादा गाय हैं, और इस तरह की घटना यहां पहले कभी भी नो तो सिनी गई और ना ही हुई है और गायों की कटी हुई पूंछ भी नही मिली है।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस: फतेहपुर में खेल प्रतियोगिता, विजेताओं को एसपी ने किया सम्मानित

Shailendra Singh

रामजस कॉलेज विवादः एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस में निकाला तिरंगा मार्च

Rahul srivastava

राजेश अग्रवाल के मजबूत इरादों ने बरेली को दी अटल सेतु की सौगात, चौपला चौराहे पर अब लोगों को नहीं सताएगा जाम

Shailendra Singh