Breaking News featured देश राज्य

श्रीनगर में पत्थरबाजी और प्रदर्शन के बाद सुरक्षा बलों से झड़प शुरू, ईद पर हंगामा

pattharbaji श्रीनगर में पत्थरबाजी और प्रदर्शन के बाद सुरक्षा बलों से झड़प शुरू, ईद पर हंगामा

श्रीनगर। शांतिदूत का तमगा लेने वालों ने ईद पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया, जम्मू-कश्मीर के घाटी वाले इलाके में बुधवार को ईद की नमाज के बाद कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबरें हैं।
इन झड़पों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य में ईद का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि ईद की नमाज के बाद पुराने शहर के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से भी झड़प की सूचना है। सूचनाओं के अनुसार, शहर के नौहट्टा में नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और मारे गए आतंकवादी जाकिर मूसा के समर्थन में बैनर पकड़े हुए थे।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इन खबरों की पुष्टि कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने में बहुत धैर्य और नियंत्रण दिखाया. उन्होंने बताया कि घाटी में अन्य जगहों पर हालात शांतिपूर्ण रहे।

Related posts

पाकिस्तान में उठी मांग, भगत सिंह को मिले ‘निशान-ए-हैदर’

Breaking News

कश्मीर में शांति बहाली को लेकर दिनेश्वर शर्मा शुरू करेंगे अलगाववादियों के साथ बातचीत

Rani Naqvi

दावोस में शुरु होगा पांच दिवसीय सम्मेलन, पीएम मोदी हुए रवाना

Vijay Shrer