featured देश यूपी राज्य

बुलंदशहर हिंसा: जांच रिपोर्ट के बाद सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

BULANDSHAR बुलंदशहर हिंसा: जांच रिपोर्ट के बाद सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

नई दिल्ली: बुलंदशहर बवाल मामले में एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार देर रात स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटा दिया गया है। एसपी बुलदंशहर केबी सिंह ने दोनों को हटाने की पुष्टि की है।

परुपरर बुलंदशहर हिंसा: जांच रिपोर्ट के बाद सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

डीजीपी ने सौपी सीएम योगी को रिपोर्ट

इससे पहले डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। रिपोर्ट में सीओ व चौकी इंचार्ज की ढिलाई सामने आने के बाद गाज गिरनी तय मानी जा रही थी। सूत्रों की मानें तो बुलंदशहर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री का रवैया खासा सख्त है। वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही दे चुके है।

डीजीपी मुख्यालय में रिपोर्ट को दिया अंतिम रूप

मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने से पहले डीजीपी मुख्यालय में इस मुद्दे पर देर तक विमर्श हुआ। डीजीपी ने बैठक में मौजूद एडीजी शिरोडकर से कई बिंदुओं पर चर्चा की। इसके बाद कुछ बिंदुओं पर संशोधन कर रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया। वहीं इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री से शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों ने मुलाकात की। सीएम योगी ने शहीद इस्पेक्टर के परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस इस घटना के मुख्य आरोपी योगेश राज को अब तक नहीं पकड पाई। इससे पहले मुख्य ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की थी। सोमवार को हुई इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर सहित एक युवक की मौत हो गई थी।

Related posts

26 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

जाने क्या है जम्मू-कश्मीर में संगरोध का इतिहास, कैसे किया गया था स्वस्च्छता उपायों का इंतेजाम

Rahul srivastava

भाखड़ा नहर की सफाई के दौरान मिली सड़ी हुई 12 लाशें, इलाके में सनसनी

shipra saxena