featured दुनिया

फिलीपीन के बाद हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ा ‘मंगखुत’ तूफान

फिलीपीन के बाद हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ा 'मंगखुत' तूफान

नई दिल्ली:प्रचंड तूफान मंगखुत उत्तरी फिलीपीन में तबाही मचाने के बाद अब रविवार को हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ रहा है। फिलीपीन में आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ आए तूफान के कारण भूस्खलन तथा मकान गिरने की घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।

 

mankhut फिलीपीन के बाद हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ा 'मंगखुत' तूफान

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद
एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने की जीत के साथ शुरुआत, हांगकांग को 8 विकेट से हराया

 

दुनिया में इस साल का यह सबसे शक्तिशाली तूफान है। हवाई स्थित संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस तूफान के रास्ते में 50 लाख से ज्यादा लोग हैं। मंगखुत जब फिलीपीन पहुंचा तो चार श्रेणी के अटलांटिक तूफान के बराबर तेज हवाएं और आंधी चली।

 

तूफान के कारण चीन और फिलीपीन के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी की यात्रा टालने की सहमति बनी है। तूफान के कारण करीब 150 उड़ानों को रद्द करना पड़ा और साथ ही समुद्र मार्ग से भी यात्रा बंद करनी पड़ी। हांगकांग आब्जर्वेटरी ने कहा कि हालांकि मंगखुत थोड़ा सा कमजोर पड़ा है लेकिन इसका प्रभाव अब भी प्रचंड है। यह अपने साथ तेज हवाएं और बारिश लेकर आ रहा है।

 

फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के सलाहकार फ्रांसिस टोलेंतिनो ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण हुए भूस्खलन तथा मकान गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई।

 

ये भी पढें:

पत्नि को पढ़ाई के लिए पीएम मोदी ने किया प्रोत्साहित, कहा पढाई पर ध्यान देना चाहिए
पत्नि जशोदा बेन ने क्यों लिया था पीएम मोदी से अलग होने का फैसला-खुद खोला बड़ा राज

 

By: Ritu Raj

Related posts

मुगलसराय स्टेशन को अब दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जायेगा

piyush shukla

पीओके में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

Rani Naqvi

बंगाल चुनाव के बाद आरएसएस में बड़ा फेरबदल 

Shailendra Singh