featured बिज़नेस

अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी कराना होगा आधार कार्ड से लिंक

adhaar card link with driving licence

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। मोबाइल नंबर के बाद अब सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी कर ली है। इस बात की जानकारी प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को दी। उनका कहना है कि इस मामले में उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात की है। रवि शंकर का कहना है कि हम ऐसा इसलिए कर रहे ताकि मनी लॉड्रिंग रोकी जा सके और इसी लिए पैन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक किया गया है। रवि शंकर का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो इससे नकली ड्राइविंग लाइसेंस रोकने में भी मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आधार डिजिटल आइडेंटिटी है और डिजिटल गवर्नेंस अच्छा शासन होता है।

adhaar card link with driving licence
adhaar card link with driving licence

बता दें कि रविशंकर का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने पर एक और बड़ा फायदा होगा और वो ये कि जो लोग नकली लाइसेंस बनवाकर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं इससे उन पर भी शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की बात कही थी। सरकार का कहना है कि अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपके लिए आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो सकती है। इसी तरह सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने को भी अनि‍वार्य कर दिया है। अगले साल फरवरी से पहले अगर आप ने ऐसा नहीं किया तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है। इसलिए आप जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराएं।

Related posts

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अखिलेश ने दिखाए कांग्रेस विरोधी तेवर

mahesh yadav

दस अप्रैल को भारत बंद, आयोजकों का नहीं कोई पता

Rani Naqvi

Filmmaker Kuljit Pal Passed Away: दिल का दौरा पड़ने से फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का निधन

Rahul