Breaking News देश

मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ ने की घाटी के हालातों की समीक्षा

rajnath singh मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ ने की घाटी के हालातों की समीक्षा

नई दिल्ली। घाटी में हिंसक हालातों के बीच सोमवार(24-04-17) को सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह घाटी के हालातों की समीक्षा करने में जुट गए है। राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घाटी के ताजा हालतों और सीमा पार से हो रही घुसपैठ की जानकारी इकट्ठा की।

rajnath singh मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ ने की घाटी के हालातों की समीक्षा

कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घाटी दौरे से पहले राजनाथ वहां पर हो रही हिंसक घटनाओं के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।

इस बैठक के बारे में सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव के दौरान भड़की हिंसा के बाद कश्मीर घाटी में जारी अशांति, हालातों, पत्थरबाजी और विरोध की रिपोर्ट राजनाथ सिंह को सौंपी है। साथ ही अधिकारियों ने राजनाथ को बताया कि हालातों को काबू करने के लिए कौन से कदम उठाए जा सकते हैं।

इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों पर पथराव की बढ़ती घटनाओं से उपजी चुनौती से निपटने की रणनीति पर भी विचार- विमर्श किया गया। राजनाथ ने अधिकारियों को नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में चौकसी और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया, जिससे गर्मी के मौसम का फायदा उठाते हुए घाटी में घुसपैठ पर रोक लगाया जा सकें।

 ashu das 1 मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ ने की घाटी के हालातों की समीक्षा आशु दास

Related posts

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में दलित समुदाय का भारत बंद के तहत प्रदेश भर में प्रदर्शन

Rani Naqvi

विश्वस्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था की हो रही है चर्चाएंः जेटली

Rahul srivastava

Third wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी! जानिए, अमेरिका वाले डॉक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

Saurabh