featured देश

17 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

pm modi 17 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका है। हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका है। हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ना चाहिए या नहीं इस पर भी सरकार मंथन कर रही है। कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक के बाद यह लगभग तय हो जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? अगर बढ़ेगा तो किस रूप में बढ़ेगा और नहीं बढ़ेगा तो वैकल्पिक रणनीति क्या होगी।

https://www.bharatkhabar.com/former-prime-minister-dr-manmohan-singh-has-been-admitted/

बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे। सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में ही इस पर मुहर लगेगी कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या प्रतिबंधों में ढील दी जाए। 

लॉकडाउन के तीसरे चरण की समाप्ति से पहले होने वाली इस बैठक को आगे की रणनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समझा जा रहा है कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और देश में ठप पड़े काम धंधों को चालू करने तथा इस महामारी से निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है। देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी।

Related posts

किसान जनसभा बलिया: काशी में राकेश टिकैत बोले- आंदोलन से ही निकलेगा हल

Shailendra Singh

अमर जवान ज्योति के स्थानांतरण को लेकर मचा बवाल, विपक्ष के वार पर केंद्र ने किया पलटवार

Neetu Rajbhar

बीजेपी को घेरने के चक्कर में खुद फंसी कांग्रेस

Pradeep sharma