featured देश यूपी राज्य

शिवपाल के अलग पार्टी बनाने के बाद अखिलेश यादव ने दिया यह बयान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

लखनऊः सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव द्वारा सेक्यूलर मोर्चा गठन के ऐलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा, ऐसी तमाम चीजें आपको देखने को मिलेंगी। लेकिन हमें इन मुद्दों पर अपना ध्यान नहीं भटकाना है। हम अपना ध्यान 2019 के चुनाव पर लगाये हुए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सकें। अखिलेश ने कहा कि ये सब जो हो रहा है कोई शक नहीं है कि इसमें बीजेपी का हाथ न हो।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जवाब

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बात को तो मैं नहीं कहता, लेकिन अगर आज और कल की कुछ बातों पर गौर करें तो शक तो होता है। बीजेपी ध्यान भटकाने में माहिर है। समाजवादी पार्टी और साइकिल का सिंबल मेरे पास है। समाजवादी पार्टी की साइकिल बढ़ती जाएगी। मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। सभी दल मिलकर बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे। जनता भी बेसब्री से चुनाव का इन्तजार कर रही है।

बीजेपी ने दिया जवाब

जब पूछा गया कि क्या इससे समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा, अखिलेश ने कहा क्या नुक्सान होगा? हमने विकास का काम किया है,एक्सप्रेसवे बनवाए हैं, लैपटॉप बांटें है। आगे भी जीतेंगे। इस बीच अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार चुनाव हार रही है। मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नगर निगम और कोआपरेटिव का चुनाव भी हारे। अब अगर कोई विरोध कर रहा है तो उसमें बीजेपी का क्या हाथ? क्या समाजवादी पार्टी बीजेपी के इशारे पर चलती है?

Related posts

क्यों स्कूल छोड़ने को मजबूर हुई छात्रा

Arun Prakash

नवाज नहीं कर सकेंगे सियासत,कोर्ट ने जीवन भर के लिए किया अयोग्य घोषित

lucknow bureua

दिल्ली के स्कूलों में 11 मई से होंगी गर्मी की छुट्टियां

bharatkhabar