featured देश राज्य

कोलकाता के बाद अब सिलीगुड़ी में टूटा पुल, एक घायल

कोलकाता के बाद अब सिलीगुड़ी में गिरा पुल, एक घायल

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में पुलों के गिरने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोलकाता के बाद अब दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार सुबह एक पुल गिर गया। इस घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया है।

 

silliguri कोलकाता के बाद अब सिलीगुड़ी में टूटा पुल, एक घायल

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना को प्रदेश में लाया जा रहा है-मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ बड़ा हादसा,माजेरहाट पुल का हिस्सा गिरा,एक की मौत

वहीं राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक पुल पार कर रहा था तभी पुल गिर गया। वह अब भी पुल के टूटे हिस्से से लटका पड़ा है। यह पुल मानगंज इलाके को सिलीगुड़ी से जोड़ता है। वहीं घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब पुल गिरा है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीते चार सितंबर को दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बना करीब 50 साल पुराना माझेरहाट पुल का एक हिस्सा गिर गया था। इस घटना में 3 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। बता दें कि साल 2013 के बाद से शहर में पुल गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःअल्मोड़ा के भिकियासैंण में बस पलटने से 5 की मौत डेढ़ दर्जन घायल !
उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं

 

By: Ritu Raj

Related posts

जयपुर : उधार दिए पैसे वापिस मांगे तो दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर महिला टीचर को जलाया जिंदा, VIDEO VIRAL

Rahul

मुकेश अंबानी के स्कूल के एनुअल फंक्शन में बेटे अबराम संग गौरी ख़ान तो आराध्या के संग पहुंची मॉम ऐश्वर्या

Rani Naqvi

उत्तराखंडः कंकाल झील का आज भी बना है पर्यटकों के लिए रहस्य, जानें 500 नर कंकाल वाली झील के बारे में

mahesh yadav