featured देश राज्य शख्सियत

करवा चौथ व्रत के बाद विदेश मंत्री ने शेयर की तस्वीरें,लाल साड़ी में ‘दुल्हन’ की तरह दिख रही हैं सुषमा

करवा चौथ व्रत के बाद विदेश मंत्री ने शेयर की तस्वीरें,लाल साड़ी में 'दुल्हन' की तरह दिख रही हैं सुषमा

करवा चौथ व्रतः बीते रोज को पूरे देश में बड़े धूमधाम से सुहागिनी महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत पूरा किया। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को सभी ने हर्षोल्लास से मनाया। वहीं वॉलीबुड मेंअभिनेत्री हो,या राजनीति में फिर राजनेता। ऐसा ही एक उदाहरण है भारतीय राजनीति में बड़ा कद रखने वालीं बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिन्होंने पूरी रीति रिवाज के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करवा चौथ के व्रत के बाद सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की है। उनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 

करवा चौथ व्रत के बाद विदेश मंत्री ने शेयर की तस्वीरें,लाल साड़ी में 'दुल्हन' की तरह दिख रही हैं सुषमा
करवा चौथ व्रत के बाद विदेश मंत्री ने शेयर की तस्वीरें,लाल साड़ी में ‘दुल्हन’ की तरह दिख रही हैं सुषमा

 

बता दें कि इस दिन चांद देखने के बाद महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं। करवा चौथ के दौरान सभी शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। करवा चौथ का व्रत निर्जला बिना कुछ खाए किया जाता है।इस दिन चांद निकलने तक महिलाएं ना कुछ खा सकती हैं और ना पानी पी सकती हैं। इसी वजह से करवा चौथ के चांद का बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है। भूखी-प्यासी महिलाएं शाम खत्म होते ही चांद की राह देखती रहती हैं। 27 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि का प्रारंभ शाम 6 बजकर 37 मिनट पर हुआ था। जो 28 अक्टूबर 4 बजकर 54 मिनट तक चला।

बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक तस्वीर शेयर की है। मंत्री अपने पति की तस्वीर में लाल साड़ी में दिख रही हैं। लाल रंग की साड़ी में अपने पति स्वराज कौशल के साथ काफी सुंदर दिख रही हैं। उनके ऊपर सिल्क साड़ी काफी जम रही है। सुषमा स्वराज के इस ट्वीट को करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करवा चौथ के व्रत की शाम को ट्वीट कर सभी शुभकामनाएं भी दीं।वहीं करवा चौथ में क्रिकेट जगत की मशहूर हस्ती विराट कोहली और वॉलीबिड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।तस्वीर लोग दोनों को काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि करवा चौथ का त्‍योहार दीपावली से नौ दिन पहले होता है।हिन्‍दू कैलेंडर के मुताबिक करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी मनाया जाता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

उपराष्ट्रपति चुनावः भाजपा नेताओं की बैठक में तय होगा उम्मीदवार

Srishti vishwakarma

बीफ-शराब पर बैन को छोड़ कर सरकार को पर्यटकों के खान-पान पर ध्यान देना चाहिए- अमिताभ कान्त

Pradeep sharma

रविवार से श्रीनगर मे खुलेंगी दुकानें..

Rozy Ali