राज्य देश

छात्रा से गले मिलने पर छात्र को स्कूल से किया बाहर, कोर्ट पहुंचे माता-पिता

school छात्रा से गले मिलने पर छात्र को स्कूल से किया बाहर, कोर्ट पहुंचे माता-पिता

नई दिल्ली। केरल के तिरुअंनतपुरम जिले के एक स्कूल में एक छात्र को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसने अपनी सहपाठी छात्रा को गले लगा लिया था। 12 वी में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल से निकाले जाने के विरोध में माता-पिता ने हाई कोर्ट डिविजन मेंम अपील करने का फैसला किया है।

 

school छात्रा से गले मिलने पर छात्र को स्कूल से किया बाहर, कोर्ट पहुंचे माता-पिता

गौरतलब है कि स्कूल ने छात्र को छात्रा से गले मिलने पर निष्काषित कर दिया। छात्रा ने आर्टस कंपीटीशन में प्राइज जीता था, इसी खुशी में छात्र ने उसे गले लगा लिया। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन ने छात्र क सोशल मीडिया पर तस्वीरें जारी करने पर अनुशाषन तोड़ने का भी आरोप लगाया है।

केरल के बाल अधिकार आयोग ने 4 अक्टूबर को स्कूल के फैसले को गलत करार देते हुए छात्र को क्लासेज करने देने का आदेश दिया था। छात्र की शिकायत पर आयोग के इस फैसले को इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। अब माता-पिता ने इस फैसले को चुनौती दी है।

Related posts

राहुल गांधी के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्‍वामी

Rani Naqvi

Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में फंसे 10 भारतीय सुरक्षित, 1 लापता, भारत सरकार ने कही ये बात

Rahul

सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर जुनैद को किया ढेर

Pradeep sharma