बिज़नेस

लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर देना होगा जुर्माना

atm block लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली। अगर आप चार बार से अधिक एटीएम से पैसा निकालते है तो वो अब आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है क्योंकि कुछ बैंकों ने पैसे निकालने की न्यूनतम सीमा तय कर दी है। इस नए नियम के बाद चार बार से ज्यादा पैसा निकालने पर 150 रुपये देना होगा।

atm block लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर देना होगा जुर्माना

अब पैसा निकालने की काउंटिंग याद रखना जरुरी:-

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग एटीएम से पैसा थोड़ा-थोड़ा करके निकालते है और बार-बार एटीएम के चक्कर काटते है लेकिन अब ऐसा करना आपके ऊपर भारी पड़ेगा। क्योंकि सीमित काउंटिंग के बाद पैसा निकालने पर हर बार के ट्रांजैक्शन के बाद 150 रुपये अधिक बैंक को देना होगा इसे आप जुर्माने के तौर पर भी देख सकते है।

इन चार बैंकों के नाम है शामिल:-

जिन बैंकों ने ये शुल्क लगाया है उनके नाम नाम एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक के नाम शामिल है। वहीं ऐसी खबरें आ रही है भारतीय स्टेट बैंक सहित कई अन्य बैंके भी इस तरह का चार्ज लगा सकती है। इस नियम को 1 मार्च से लागू कर दिया गया है।

Related posts

वित्त मंत्री: जीएसटी लागू होने के बाद कम होगी महंगाई

Srishti vishwakarma

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar

सेबी अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल के लिए घटा

kumari ashu