featured खेल देश

ENG VS IND: 5TH Test match, कुक की शानदार पारी के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

Alastair Cook ENG VS IND: 5TH Test match, कुक की शानदार पारी के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

नई दिल्ली: पांचवें टेस्ट का पहला दिन खत्म. बेहतरीन शुरुआत के बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट 198 रन बना लिए हैं. स्टंप के समय जोस बटलर 11 और आदिल राशिद 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Alastair Cook ENG VS IND: 5TH Test match, कुक की शानदार पारी के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट चटका दिए

पहला दो सेशन जहां इंग्लैंड के नाम रहे तो आखिरी सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. एक समय इंग्लैंड का स्कोर 131 पर 1 था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट चटका दिए. रूट,बेयरस्टो और सैम करन अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

जडेजा और बुमराह को दो-दो सफलता मिली है

भारत के लिए बाई काफी मुसीबत लेकर आया. गेंदबाजों ने अब तक कुल 25 रन सिर्फ भटके हुए लाइन से इंग्लैंड को दिए हैं. पिछले टेस्ट में भी ये समस्या देखने को मिली थी और डेब्यू करने के बाद से पंत 60 से अधिक रन बाई के रूप में दे चुके हैं हालाकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं रही है. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके हैं जबकि जडेजा और बुमराह को दो-दो सफलता मिली है. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की पारी जल्द समेटने मैदान पर उतरेंगे.

कुक का अर्द्धशतक

आखिरी टेस्ट खेल रहे कुक एक बार फिर पुराने लय में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. बिना किसी दबाव के खेल रहे कुक ने 139 गेदों का सामना कर 57वां अर्द्धशतक पूरा किया. कुक इस टेस्ट सीरीज में अर्द्धशतक लगाने वाले पहले ओपनर बन गए हैं. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. दूसरे विकेट के लिए मोईन अली के साथ कुक अर्द्धशतकीय साझेदारी की ओर बढ़ चले हैं. टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है और भारत को अभी भी दूसरे विकेट की तलाश है. स्कोर 106 पर 1

 

Related posts

अधिकारी की बेटी को छेड़ने के मामले में बीजेपी अध्यक्ष का बेटा गिरफ्तार

Rani Naqvi

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में बैठक आज

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जिला प्रशासन ने आपदा से निपटने के दिए निर्देश

pratiyush chaubey