बिज़नेस

बिग बाजार के बाद अब वी मार्ट से भी मिल सकेंगे 2000 रूपए

v mart बिग बाजार के बाद अब वी मार्ट से भी मिल सकेंगे 2000 रूपए

नई दिल्ली। पहले बिग बाजार और अब वी मार्ट ने भी अपने ग्राहकों के लिए अपने डेबिट-क्रडिट कार्ड के माध्यम से 2000 रूपए नकदी निकालने की सुविधा जारी कर दी है। रिटेल मार्केट में बड़ा नाम रखने वाली वी मार्ट की 116 शहरों में ब्रान्चेज हैं और देश भर में 136 स्टोर हैं। वी मार्ट अपने सभी स्टोर पर स्मार्ट एटीएम की सुविधा चलाएगी। जिसके बाद लोग अपने डेबिट और क्रडिट कार्ड से नकद पैसे निकाल सकेंगे।

v-mart

 

इस बारे में बताते हुए वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास के जरिये हमारा मकसद नोटबंदी के बाद नागरिकों की परेशानी को कम कर उन्हें सुविधा प्रदान करना है।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा से गिरा बाजार

shipra saxena

चैरिटेबल ट्रस्ट और संस्थान पंजीकरण के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या है 12A और 12AA ?

pratiyush chaubey

पेट्रोल-डीजल के बाद अब आलू हुआ महंगा, वजह कम सप्लाई

Rani Naqvi